Dalmianagar factory rohtas

एक समय पुरे एशिया में मशहूर था डालमियानगर इंडस्ट्रीज-देखे तस्वीरे

यह इंडस्ट्री कितना विशाल था इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि उस समय संयुक्त बिहार झारखंड में डालमियानगर इंडस्ट्रीज भारत देश ही नहीं बल्कि पूरे एशिया का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल एरिया था। डेहरी शहर का इतिहास काफी पुराना और ऐतिहासिक रहा है।

Dalmianagar factory rohtas

चीनी, डालडा, पेपर, सीमेंट, एस्बेस्टस एवं रसायन समेत करीबन एक दर्जन से अधिक फैक्ट्री का संचालन डालमियानगर के परिसर में होता था। आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि इस शहर और अगल बगल के क्षेत्र के लोगों के लिए यह फैक्ट्री कितना मायने रखता होगा।

डालमियानगर औधोगिक समूह के कारण 20वीं सदी में ही यह शहर इतना विकसित हो गया था कि उस समय हमारे शहर में वो सभी सुविधाएं मौजूद थीं जो उस समय के बड़े शहरों में हुआ करती थी।

Dalmianagar factory rohtas

उस समय डेहरी ऑन सोन से बंजारी होते हुए रोहतास के दक्षिणी क्षेत्र पिपराडीह तक लाइट रेलवे का परिचालन हुआ करता था। जिससे फैक्ट्री में प्रयोग होने वाले कच्चे माल को पहाड़ी क्षेत्रों से डेहरी तक लाया जाता था। इसके साथ आमलोगों के यात्री ट्रेनों की सुविधा भी मौजूद थी जिससे लोग डेहरी से रोहतास तक का सफर आसानी से कर पाते थे।

यह भी पढ़े  ये तस्वीरे 1911 की है जब डेहरी से रोहतास के बिच चलती थी ट्रेने,1984 से बंद है परिचालन

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *