बिहार सरकार ने निकली 11000 से भी ज्यादा पदों के लिए भर्ती , 12वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन, यहाँ देखे पूरी जानकारी

BSSC 10+2 Level Recruitment 2023: Bihar SSC 10+2 level के उम्मीदवार के लिए बम्पर भर्ती। BSSC नोटिफिकेशन के अनुसार इस अभियान के माध्यम से कुल 11098 रिक्तियों को भरा जाएग। इसकी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 शुरू हो चुकी है, और इसकी अंतिम तिथि 11 नवंबर तक चलेगी।

Sarkari Naukari Bihar 2023: बिहार कर्मचारी चयन आयोग, BSSC Clerk, Stenographer, Data Entry Operator, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव, कनीय लेखा लिपिक, निम्नवर्गीय लिपिक, आशुिलिपक, बेंच क्लर्क जैसे 11098 से जयादा पदों को भरा जायेगा । इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 शुरू हो चुकी है, जो 11 नवंबर 2023 तक चलेगी। आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किया जायेगा । जो भी 12th Pass आवेदक Bihar SSC के माध्यम से बिहार में सरकारी नौकरी पाना चाहते है। वह बिहार एसएससी की official website से BSSC Inter Level Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन

उम्मीदवार 12वीं परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा कंप्यूटर पर हिंदी में वर्ड प्रोसेसिंग/टाइपिंग आनी चाहिए। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए, अनारक्षित पुरुष वर्ग के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए और अनारक्षित महिला वर्ग के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 42 वर्ष है। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए भर्ती बिहार एसएससी द्वारा दिया गया नोटिफिकेशन को पढ़े।

Bihar SSC 10+2 level Selection Process

बिहार SSC में Selection सिर्फ उन्ही अभ्यर्थियों का होता है जो BSSC द्वारा प्रतियोगता परीक्षा में भाग लेते हैं I सभी अलग-अलग पोस्ट के लिए अलग-अलग Result जारी किया जाता है I जिसके हर एक Post के लिए BSSC द्वारा Cut-off निर्धारित किया जाता हैI
BSSC 10 + 2 Level में Selection तीन चरणों में होता है:-

  1. Pre Exam
  2. Mains Exam
  3. Document Verification
यह भी पढ़े  Bihar Board 12th Physics Answer Key Download 2021- बिहार बोर्ड भौतिक परीक्षा की आंसर-की जारी, ऐसे करें चेक

Bihar SSC 10 + 2 level Application Fees

CategoriesRequired Application Fees
UR / BC / EBC Male Candidates₹ 540
SC and ST ( Permanent Resident of Bihar )₹ 135
All Category Dis-abled Candidates₹ 135
All Category Women Candidates ( Only Bihar Residents )₹ 135
Other state Candidates ( Male and Female )₹ 540

आवेदन कैसे करे

नीचे दिये गए Steps का प्रयोग कर के आसानी से Bihar SSC 10 + 2 Level Recuitment 2023 के लिए apply कर सकते हैं:-

Step 1: Bihar SSC की official वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाएं।
Step 2: होमपेज पर “BSSC Inter Level Recruitment 2023” लिंक होगा उस पर क्लिक करें।
Step 3: आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए, “Apply Online” विकल्प पर क्लिक करें।
Step 4: अपना name, address, employment history तथा other relevant information दर्ज करके ऑनलाइन आवेदन पूरा करें।
Step 5: आवश्यक प्रारूप में अपना स्कैन किया हुआ photographऔर Signature अपलोड करें।
Step 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
Step 7: भविष्य में उपयोग हेतु आप अपने ऑनलाइन application का Print Out रख ले ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *