प्रदूषण जाँच केंद्र खोलने पर सरकार दे रही है 3 लाख का अनुदान | Bihar Pradushan Janch Kendra Apply Online
Bihar Pradushan Janch Kendra Apply Online – नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे Bihar Pollution Testing Center Online 2022 के बारे में दोस्तों जैसा कि आपको बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा बिहार के लोगो के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिससे आम जनता को बहुत लाभ होगा|

इस पोस्ट में क्या है?
बिहार प्रदूषण जांच केंद्र सब्सिडी 2022
बिहार परिवहन विभाग के अनुसार हर प्रखंड में वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने की तैयारी हो रही है इसके लिए बिहार के और प्रखंड से प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए आवेदन मंगाई गई है, इसके अंतर्गत बिहार के कुल 35 जिलों के 134 प्रखंड के लोग आवेदन कर सकते हैं |
Bihar Pradushan Janch Kendra Apply Online
Subsidy Name | Bihar Pollution Check Center Subsidy 2022 |
कौन अप्लाई कर सकता है | बिहार के लोग |
Mode Of Apply | Online |
Official Website | ekalyan.bih.nic.in |
Bihar Pradushan Janch Kendra Apply Online करने के लिए अंतिम तिथि 15 जनवरी 2022 रखी गई है इसके पहले आपसे निवेदन है कि आप ऑनलाइन आवेदन कर ले, सरकार की की गई घोषणा के अनुसार इनाम के तौर पर ₹300000 तक दी जाएगी इसी से आपको प्रदूषण जांच केंद्र खोलने में मदद होगी|
Bihar Pollution Check Center Subsidy 2022 खोलने के लिए क्या-क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे, कैसे ऑनलाइन आवेदन होगा, इससे मिलने वाले लाभ इत्यादि बहुत सारी महत्वपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा की गई है उसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरे अच्छे से पढ़ना होगा|
Bihar Pradushan Janch Certificate बनवाना क्यों है जरुरी ?
दोस्तों जैसा कि आपको पता होगा कि यातायात के नियम के अनुसार प्रदूषण जांच प्रमाण पत्र हर वाहन का होना बहुत ही जरूरी है ऐसे में आपको परिवहन विभाग अगर वाहन चेकिंग के अंतर्गत पकड़ लेती है तो आपको इसके लिए अच्छी खासी हर्जाना भरना पड़ सकता है|
Bihar Pradushan Janch Kendra के लिए सरकार कितना पैसा दे रही है ?
इस योजना के तहत बिहार सरकार प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए सरकार द्वारा 300000 का अनुदान राशि दिया जा रहा है जिससे कि आप प्रदूषण जांच केंद्र खोल सकते हैं और सड़क पर चलने वाली किसी भी प्रकार के वाहन का आसानी से प्रदूषण जांच कर उसका प्रमाण पत्र बना सकते हैं|
Important Date For Bihar Pradushan Janch Kendra Apply Online
Start Date | आवेदन स्टार्ट है |
Last Date | 15 जनवरी 2022 |
Benefits Of Bihar Pradushan Janch Kendra
- 3 लाख का अनुदान
- 50 % तक सहायता बीमा
- वाहन का आसानी से प्रदुषण जाँच
Eligibility For Opening Bihar Pradushan Janch Kendra
- जिस भी व्यक्ति के नाम से प्रदूषण जांच केंद्र की अनुदान राशि पास होगी उसे डिप्लोमा पास होना जरूरी है अन्यथा उसे अनुदान राशि नहीं दी जाएगी |
- प्रखंड के लिए आवेदन कर रहे है आवेदक को उस प्रखंड का स्थायी निवासी होना चाहिए |
Important Document For Opening Bihar Pradushan Janch Kendra
- एड्रेस प्रूफ की कॉपी
- निवास प्रमाण पत्र
- डिप्लोमा की मार्कशीट कॉपी
- बैंक डिटेल्स व पासबुक
- पहचान/आधार कार्ड
Important Link Section
Bihar chhatrawas anudan online apply | Click Here |
Official website | Click Here |
One Comment