बिहार के बिहटा में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का सपना जल्द होगा पूरा, सरकार ने दी 134 एकड़ जमीन

Good News: बिहार वासियों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है,पटना के बिहटा में बहुत जल्द खुलने जा रहा है अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स।

बिहार में एक और नए एयरपोर्ट के लिए सरकार ने दी 134 एकड़ जमीन। पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी को जिला प्रशासन ने दी 126 एकड़ जमीन, बाकी 8 एकड़ को देने का काम चल रहा है। 134 एकड़ जमीन मिलने के बाद एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग को बनाने का काम शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि निर्माण एजेंसी चुनने का कार्य शुरू हो गया है। साथ साथ ही साथ अधिकारियों का यह भी कहना है कि पहले चरण में टर्मिनल भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए बहुत जल्द टेंडर जारी किया जाएगा।

स्टेट हैंगर जिला प्रशासन ने दी कुल 24 एकड़ जमीन

अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार लगभग 24 एकड़ जमीन जिला प्रशासन से प्रति करेगी। इस जमीन में राज्य हैंगर बनाया जा सकता है, जहां राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर और विमान को रखा जाएगा। आधारभूत इसके अलावा आधारभूत संरचना भी बनाई जाएगी। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर वहां क्या बनाया जाएगा यह अभी निर्णय नहीं हुआ है।

बहुत जल्द बिहार से मिलेगी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट

जानकारी के लिए बता दे की अभी तक बिहार में दो ही अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिला है। वह दो एयरपोर्ट पटना और गया में है। जानकारी के लिए यह भी बता दे की पटना से कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान उपलब्ध नहीं है और गया एयरपोर्ट से भी सिर्फ कुछ देशों के लिए विशेष विमान का परिचालन किया जाता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *