Bihar Panchayat Chunav 2021

Bihar Panchayat Chunav 2021 -होली के बाद होंगे पंचायत चुनाव रोहतास जिले में नौ चरणाें में होगा मतदान, सबसे पहले तिलौथू व सासाराम में डाले जयेंगे वोट

Bihar Panchayat Chunav 2021 –  रोहतास जिले में पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Chunav 2021) की तैयारी जोरो सोर से है। संभावित प्रत्‍याशी अपनी तैयारी में जुट गए है,तथा जिला प्रशासन भी अपनी तयारी में जुट गया है ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आय इसके लिए तैयारी अभी से होने लगी है, Bihar Panchayat Chunav 2021 नौ चरणों में होना है,पहले चरण में सासाराम व तिलौथू तो अंतिम चरण में रोहतास व नौहट्टा प्रखंड में होगा।इसको लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत ) ने राज्य निर्वाचन चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज दिया है। डीएम के मुताबिक जिले की जनसंख्या और प्रखंडों की रूप रेखा देखते हुए चुनाव को नौ चरणों में कराने का निर्णय है, ताकि किसी को कोई परेसानी का सामना न करना पड़े,चुनाव एकदम नियम और कानून के साथ संपन कराया जाए|

Bihar Panchayat Chunav 2021
पहला चरणसासाराम व तिलौथू
दूसरा चरणशिवसागर व चेनारी
तीसरा चरण करगहर व राजपुर
चौथा चरणदिनारा व सूर्यपुरा
पांचवां चरणदावथ व काराकाट
छठा चरण    नोखा व नासरीगंज
सातवां चरण     कोचस व डेहरी
आठवां चरणबिकरमगंज, अकोढीगोला व संझौली
नौवां चरणरोहतास व नौहट्टा

होली से पहले ही बिहार के गांवों व शहरो में चढ़ने लगा चुनावी रंग

 पंचायतों में भी होली से पहले चुनावी रंग पूरी तरह से चड़ने लगा हैं | सभी पंचायतों के संभावित प्रतिनिधियों के तरफ से बड़े-बड़े फ्लैक्सिंग बोर्ड टांगे जा रहे हैं|अभी से ही जनता के बीच प्रतिनिधियों का आवा जमन शुरू हो गया है ,गांव के सभी चौक चौराहा जहां बैनर पोस्टर लगाना शुरू हो गया है,नये साल के बहाने लोग सबके घरों तक दस्तक भी देना शुरू कर दिया हैं |आने वाले त्यौहार की शुभकामनाये के साथ अपने पोस्टर भी बनवाना शुरू कर दिए है |

यह भी पढ़े  सासाराम में लगी 213 सीसीटीवी कैमरा में 135 पड़ी है बंद, कैमरा लगे अभी 6 महीना भी नहीं हुआ है

Bihar Panchayat Chunav 2021 के दौरान लोगो में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की होगी बड़ी चुनौती

Bihar Panchayat Chunav 2021 की तैयारी अब धीरे-धीरे शुरू होने लगी है से है।कोरोना काल में पंचायत चुनाव कराना बड़ी चुनौती होगी,मतदाताओं के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी होगा, चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में लोग एक दूसरे के संपर्क में आएंगे, चुनाव के दौरान कोरोना से बचाव से बचाव का खास खयाल रखा जयेगा,चुनाव के दौरान मॉस्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्कैनर इत्यादि के इंतजाम करने होंगे,ताकि चुनाव के चलते कोरोना का आतंक आगे न बड़े,होली के बाद होने है पंचायत चुनाव,शायद उस समय तक कोरोना का कहर खत्म हो जाय,वैसे तो आय दिन धीरे धीरे कोरोना का असर कम हो ही रह है,और उस समय तक कोरोना का टीकाकरण भी लगभग लोगो को हो जयेगा।

क्या होगी Bihar Panchayat Chunav 2021 की प्रक्रिया

पहले मतदाता सूची को अपडेट करने की प्रक्रिया होगी,उसके बाद नये मतदाताओं जो 1 जनवरी तक अपने 18 साल पूरा कर लिए है उन व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने का प्रक्रिया होगा,उसके बाद  मृतक मतदाताओं जो पहले वोट करते थे और वो अब जीवित नही है उन व्यक्तिओ का  नाम हटाने की प्रक्रिया होगा, गांव की सरकार चुनने के लिए वोटिंग 9 चरणों में होगी।चुनाव को  शांतिपूर्ण, स्वच्छ, भयमुक्त कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को 9 चरणों में कराने पर विचार किया है।राज्य में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया मार्च से शुरू होगी। जून के पहले सप्ताह तक चुनाव की सभी प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

Bihar Panchayat Chunav 2021-इन पदों के लिए होगा चुनाव 

पद                    संख्या 

ग्राम पंचायत मुखिया8392 
पंचायत सदस्य                    1,14,733
कचहरी सरपंच                 8392 
कचहरी पंच                       1,14,733
पंचायत समिति सदस्य         11,497
जिला परिषद सदस्य            1161
प्रमुख                            534
जिला परिषद अध्यक्ष          38

रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ  क्लिक करे

जानिए कब हुए थे पिछले बार Bihar Panchayat Chunav -इस बार हो सकती है थोड़ी देरी Bihar Panchayat Chunav 2021

पिछला पंचयत चुनाव 24 अप्रैल 2016 को हुआ था पिछले बार ग्राम पंचायत और कचहरी चुनाव 2016 में  दस चरणों में हुआ था सम्पन। 24 अप्रैल से 30 मई तक अलग-अलग तिथि को हुआ था मतदान । पंचायत चुनाव की अधिूसचना 28 फरवरी को हो गई थी जारी,हो सकता है इस बार कोरोना महामारी के कारण कुछ देरी भी हो सकती है ।

यह भी पढ़े  Kerpa Toll Tax | 5 मिनट के आंधी से धराशायी हुआ टोल प्लाजा

बिहार पंचायत चुनाव 2016 की चुनाव की तारीख

चरण            नामांकन   मतदान
पहला02 मार्च24 अप्रैल
दूसरा04 मार्च28 अप्रैल
तीसरा08 मार्च02 मई
चौथा10 मार्च06 मई
पांचवां11 मार्च10 मई
छठा26 मार्च14 मई
सातवां28 मार्च18 मई
आठवां30 मार्च22 मई
नौवां04 अप्रैल 26 मई
दसवां07 अप्रैल  30 मई

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *