Bihar Pacs Election 2021

Bihar Pacs Election 2021(Tilouthu News)- हुरका पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए 15 फरवरी को डाले जाएंगे वोट

Bihar Pacs Election 2021(Tilouthu News) – तिलौथू प्रखंड के हुरका पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव पन्द्रह फरवरी को कराया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए तिलौथू के बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी मून आरिफ रहमान ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पद का चुनाव पैक्स के डिफाल्टर होने के कारण नहीं हो पाया था । जिस चुनाव की हुरका तिथि 15 फरवरी को तय की गई है।

Bihar Pacs Election 2021
Bihar Pacs Election 2021

कुल 3725 मतदाता करेंगे मतदान, कुल नौ मतदान केंद्रों पर दिया जाएगा वोट – Bihar Pacs Election 2021 (Tilouthu News)

इसके लिए हुरका पंचायत के कुल 3725 मतदाता मतदान करेंगे तथा मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं, जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड-19 के नियमों का पालन करते । नौ कुल हुए अधिकतम 450 मतदाताओं की संख्या रखी गई है। कुल 9 केंद्रों में हुरका मध्य विद्यालय में चार और दो केंद्र बनाए गए हैं जबकि पैक्स गोदाम में तीन केंद्र बनाए गए हैं। इस चुनाव का उप निर्वाचन पदाधिकारी बीपीआरओ विश्वजीत कुमार को बनाया गया है । हुरका पैक्स अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार 30 जनवरी 1 फरवरी और 2 फरवरी को अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे, जबकि पदाधिकारियों द्वारा संवीक्षा 3 फरवरी और 4 फरवरी को 11:00 बजे से 3:00 बजे तक के बीच में किया जाएगा वहीं अगर कोई उम्मीदवार अपना उम्मीदवारी वापस लेना चाहता है तो उसके लिए 6 फरवरी को नामांकन वापसी की तिथि रखी गई है, जिसका समय भी 11:00 बजे से 3:00 बजे तक ही होगा।

रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ  क्लिक करे

एक मतदान केंद्र पर अधिकतम 450 मतदाताओं की रहेगी संख्या – Bihar Pacs Election 2021 (Tilouthu News)

इसके बाद अगर कोई चाहे तो उसका नामांकन वापस नहीं होगा। मतपत्र व मत पेटी रखने के लिए तिलौथू प्रखंड कार्यालय स्थित नवनिर्मित बीआरसी भवन को वज्रगृह बनाया गया है तथा मतगणना केंद्र भी नवनिर्मित बीआरसी भवन ही होगा। बीडीओ ने यह भी बताया कि मतदान केंद्रों पर तथा मतगणना कक्ष में पूरी तरह से मतगणनाकर्मी एवं उम्मीदवार तथा मतदान केंद्र पर मतदाता भी कोविड- 19 के नियमों का पालन करेंगे। दो गज की दूरी बनाकर मतदाता कतारबद्ध खड़ा होंगे तथा मतदान केंद्रों पर सभी लोग मास्क लगाकर ही आएंगे और मतदान केंद्रों पर हैंड सेनीटाइजर तथा ग्लब्स इत्यादि की व्यवस्था रखी जाएगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *