{Check Now} Bihar ITI Answer Key 2022 | Objection Form
Bihar ITI Answer Key 2022 – बिहार आईटीआई आंसर की 2022 बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जो भी विद्यार्थी आईटीआई के परीक्षा में बैठे होंगे वह अपना आंसर की चेक कर सकते हैं और जिन्हें भी अपने प्रश्न से जुड़े शिकायत करना होगा तो वह शिकायत दर्ज करा सकते हैं |

इस पोस्ट में क्या है?
Bihar ITI Answer Key 2022
Post Name | Bihar ITI Answer Key 2022 |
Form | Objection Form |
Result Deleared | 22 January |
Official Website | biharboardonline.com |
जिन विद्यार्थियों को अपने आए हुए मार्क्स पर किसी भी तरह का डाउट होगा या लगता होगा कि मेरा और अधिक नंबर आना चाहिए था तो वैसे स्टूडेंट ऑब्जेक्शन फॉर्म को भर कर अपनी मांग उठा सकते हैं, यदि आपका नंबर बढ़ने लायक होगा तो जरूर नंबर बढ़ा दिया जाएगा |
बिहार आईटीआई आंसर की 22 जनवरी 2022 को बीसीईसीई के ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिया गया है ।
WWW.JILAROHTAS.COM
बिहार राज्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी इस पोर्टल पर आपको दी जाती है जैसे बिहार से संबंधित जॉब एडमिट कार्ड एडमिशन व स्कॉलरशिप की जानकारी तथा घूमने वाले जगह की संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारे इस ब्लॉग को फॉलो कर सकते हैं।
यदि आप बिहार आईटीआई आंसर की 2022 देखना चाहते हैं तो Important Link Section में जाकर Check Answer Key पर क्लिक कर देख सकते है।
बिहार आईटीआई का एग्जाम कब हुआ था ?
बीसीईसीई के द्वारा 12 जनवरी 2022 को आईटीआई 2022 की परीक्षा को आयोजित किया गया था जो कि हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में प्रश्न पत्र आए हुए थे जितने भी विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए होंगे वह अपने आंसर की जरूर चेक कर अपने प्रश्न का सही जवाब मिला लें और यदि उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत होती है तो वह जल्द से जल्द ऑब्जेक्शन फॉर्म को भर ले।
Important Date For Bihar ITI
Bihar ITI Examination Date | 12.01.2022 |
Bihar ITI Answer Key Release Date | 22.01.2022 |
Objection Form Apply Online | 22.01.2022 to 27.01.2022 |
Important Date For Fill Bihar ITI Objection Form
ऑब्जेक्शन फॉर्म भरने का शुरुआती तिथि 22 जनवरी तथा ऑब्जेक्शन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 27 जनवरी 2022 है जिस भी विद्यार्थियों को अपने आंसर की में त्रुटि लग रही है तो वह अपना आवेदन जल्द से जल्द करा लें ताकि आपको आगे पछताना ना पड़े |
Objection Form क्या है?
परीक्षा हो जाने के बाद ऑफिशियल आंसर की रिलीज किया जाता है यदि आपको अपने आंसर बुक में लिखे गए सवाल के जवाब सही लगते हैं और आंसर की में भी वही सवाल के जवाब दिए गए होते है तब आप ऐसे कंडीशन में Objection Form को भर कर अपना नंबर बढ़वा सकते है।
How To Apply Bihar ITI Objection Form
यदि आप भी ऑब्जेक्शन फॉर्म को भरना चाहते हैं तो आपको कुछ स्टेप का पालन करना होगा –
- सबसे पहले आपको बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट biharboard.online पर चले जाना है
- उसके बाद आपको Grievance के ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ना है
- फिर ITI Exam,2021 के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद Objection Panel के ऑप्शन पर क्लिक करे।
- फिर लॉगिन कर अपने सारे पर्सनल डाक्यूमेंट्स को अच्छे से बाहर ले और रोल नंबर और रोल कोड और अकैडमी से जुड़ी सारी जानकारी पोर्टल पर भरकर आगे बढ़े
- आखिरी में सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

Important Links
Download Answer Key/ Raise Objection | Click Here |
Official Website | Click Here |