बिहार फसल सहायता योजना

Bihar Fasal Bima Yojana 2021 |बिहार फसल सहायता योजना

Bihar Fasal Bima Yojana 2021-जैसा कि आप सभो को पता ही है की बिहार हर साल आपदा के चलते किसानों को नुकशान होता है,उसी नुकशान की भरपाई करने के लिए बिहार सरकार द्वारा Bihar Fasal Bima Yojana चलाई जाती है,इसी योजना का ऑनलाइन आवेदन होना स्टार्ट हो चुका है।यदि आप बिहार के किसान है तो ये योजना आपके लिए अति लाभदायक है,जो भी किसान भाइयों इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अपना आवेदन जल्द से जल्द कर ले।आवेदन करने का आखिरी तिथि 31 जुलाई 2021 रखा गया है।आवेदन करने से पहले एक बार आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन को धयान से पढ़ ले| बिहार फसल सहायता योजना,Fasal Bima Yojana Bihar Online Registration,Pradhan Mantri Bima Yojana online

WWW.JILAROHTAS.COM

Bihar Fasal Bima Yojana 2021 – इस पोस्ट में हम आपको इस योजना के जुड़े हर एक जानकारी देने का कोसिस करेंगे जैसे महत्वपूर्ण तिथि,कब ऑनलाइन आवेदन शुरु होगा? कब ऑनलाइन आवेदन खत्म होगा? आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज ,को को जिले के आवेदन हो रहा है,बिहार सरकार का ऑफिसियल वेबसाइट जहाँ से आप अपना आवेदन करेंगे,आवेदन करने से इस पोस्ट को एक बार अच्छे से पढ़ ले,ताकि किसी भी प्रकार की गलती आवेदन करते वक्त न हो।Bihar Fasal Bima Yojana Form PDF

यह भी पढ़े  Bihar Electric Pump Yojana: जल्दी उठाइए सर्कार के इस योजना का लाभ,किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी

Bihar Fasal Bima Yojana 2021

Name Of YojanaBihar Fasal Bima Yojana 2021
DepartmentKrishi Department
Official Websitepacsonline.bih.nic.in
LocationBihar
Application Last Date31 जुलाई 2021
Helpline Number1800-345-6290  
Email IDkisanreghelp@gmail.com

Benefit Of Bihar Fasal Bima Yojana

  • इस योजना के लाभ राज्य के वैसे किशानो को मिलेगी जिस की खेती आपदा के चलते ब्बर्बाद होई हकी |
  • बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2021 के अंतर्गत राज्य के किसानो की फसलों की वास्तविक उपज दर में 20 %तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 7500 रूपये की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी ।
  • बिहार राज्य के किसानो की फसलों को वास्तविक उपज दर में 20 % से अधिक नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 10000 रूपये तक की धनराशि प्रदान की जाएगी ।
  • राज्य सरकार द्वारा किसानो की फसलों को मौसम ,बाढ़ से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए सहायता धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी ।इसलिए आवदेक का बैंक अकाउंट होना चाहिए तथा बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए ।

Important Document For Apply Bihar Fasal Bima Yojana 2021

  • बिहार राज्य का स्थायी लाभार्थी निवासी होना जरुरी है |
  • इस योजना के अंतर्गत वही किसान आवेदन कर सकता है जिनकी फसल आपदा के चलते बर्बाद हुई है |
  • आधार कार्ड व पहचान पत्र
  • बैंक खाता व पासबुक
  • ज़मीन के कागज़ात
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज कलर फोटो
  • स्कैन सिग्नेचर

Bihar Fasal Bima Nibandh Last Date

Fasal NameNibandh Last Date
गेहूं26 फरवरी 2021
मक्का26 फरवरी 2021
चना31 जनवरी 2021
मसूर15 फरवरी 2021
अरहर28 मार्च 2021
ईख28 फरवरी 2021
प्याज़15 फरवरी 2021
आलू31 जनवरी 2021
राई – सरसो31 दिसंबर 2020

Helpline Number Of Bihar Fasal Bima Yojana 2021

  1. Helpline Number- 18003456290
  2. Email Id- kisanreghelp@gmail.com
यह भी पढ़े  Bihar Ration Dealer Bharti 2021| |Buxar Ration Dealer Apply 2021

Instructions Of Bihar Fasal Bima Yojana 2021

  • colour फोटो (10-50 kb के बिच में )
  • पहचान पत्र 400KB से कम होना अनिवार्य है और (PDF)
  • बैंक की पासबुक(400KB से कम होनी चाहिए तथा(PDF)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (400KB  (PDF)

How to Apply Bihar Fasal Bima Yojana 2021


सभी इच्छुक किसान भाई rcdonline.bih.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लिए ऑनलाइन मोड में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

  • सबसे पहले आवेदक को बिहार राज्य फसल सहायता योजना की Official website पर  जाना होगा |
  • फिर आपको New Registration के आप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • फिर आधार के साथ या आधार के बिना आगे बढ़ने का आप्शन दिखेगा |
  • अपना आधार कार्ड नंबर डाले,उसके बाद next के आप्शन पर क्लिक करके आगे बढे |
  • सभी Personal Details भरने के बाद Finally Submit के आप्शन पर क्लिक कर अपना फॉर्म सबमिट कर दे |

बिहार फसल सहायता योजना 2021

Important link For Bihar Fasal Sahayata Yojana 2021

Online ApplyClick here
अधिप्राप्ति हेतु कृषि विभाग में किसान निबंधनClick here
Official websiteClick here

Fasal Bima Yojana Bihar 2021 last date

सभी फसल का अलग अलग आवेदन का लास्ट डेट बनाया गया है ,अप इस पोस्ट के अंदर चेक कर सकते है |

How to Check Bihar Fasal Bima Yojana Status ?

पात्र ग्राम पंचायत की सूची देखने की प्रक्रिया
सबसे पहेले आपको बिहार राज्य फसल सहायता योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।,अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।,होम पेज पर आपको लिस्ट ऑफ एलिजिबल ग्राम पंचायत के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *