Bihar Epass Online Apply | Bihar ePass for Lockdown 2021

Bihar Epass Online Apply | Bihar ePass for Lockdown 2021

Bihar Epass Online Apply – जैसा कि आप सभो को पता होगा कि आज यानी 5 मई से बिहार में लॉक डाउन की घोषणा की जा चुकी है,जिसमे बहुत सारे नियम कानून सरकार द्वारा बनाया गया है।जिसमे से एक महत्वपूर्ण नियम है वाहन ईपास बनवाना बिनाई पास बनवाएं आप किसी भी तरह का वाहन रोड पर नहीं चला सकते इसके लिए सरकार की अनुमति लेना महत्वपूर्ण है।

बिहार ई पास ऑनलाइन अप्लाई

www.jilarohtas.com

पोस्ट का नामBihar Epass Online Apply
आधिकारिक वेबसाइटserviceonline.bihar.gov.in
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
Apply StateBihar Only

इस पोस्ट में हम आपको बहुत ही आसान तरीके से ही पास के लिए आवेदन करने के लिए बताएंगे जिन बंधुओं को वाहन ईपास आवेदन करना है वह इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ें।

बिहार सरकार द्वारा जारी विशेष प्रयोजन हेतु वाहन पर निर्गत कराने के संबंध में दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उसी का स्क्रीनशॉट आप ऊपर देख सकते हैं बिहार ई पास ऑनलाइन आवेदन करने से पहले एक बार इस दिशा निर्देश को अच्छे से पढ़ लें ताकि आवेदन करने में किसी भी तरह का परेशानी का सामना ना करना पड़े।

जैसा कि आपको बता दें बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार बहुत ही सख्त हो चुकी है और सभी तरह की नियम पालन करने का अनुमति दे चुकी है जिन भाई बंधुओं को 1 जिले से दूसरे जिले में जाना है उसके लिए ईपास का होना बहुत ही जरूरी है आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

यह भी पढ़े  कल का आईपीएल मैच कौन जीता IPL 2022

How to Apply Online for Bihar Epass

नीचे आपको बताया गया है कि कि पास के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें।

  1. सबसे पहले आप बिहार सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट serviceonline.bihar.gov.in पर आ जाए
  2. कॉविड 19 आपदा के लिए ईपास का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  3. उस फार्म में दिए गए सभी डिटेल्स को अच्छे से फील करके अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. आखरी में जब फाइनल सबमिट का ऑप्शन है उस समय एक ए स्क्रीनशॉट सेव कर ले।

Important Link Bihar Epass Online Apply

Apply OnlineClick Here
Official NoticeNotice 1 || Notice 2
Official WebsiteClick Here

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *