बिहार के सभी जिलों में खुलेंगे 190 से अधिक चार्जिंग स्टेशन, जिससे इलेक्ट्रिक गाड़ियों को होगा सहूलियत

Bihar Good News : इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने चार्जिंग पॉइंट बढ़ाने की तैयारी शुरू कर दी है। साथ साथ सरकार ने यह भी बताया है कि हर 3 किलोमीटर पर बहुत ही जल्द इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सुविधा मिलेगी। सरकार नई इलेक्ट्रिक वहील पॉलिसी तैयार करने में लगी है।

बिहार में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए लगभग 190 से अधिक चार्जिंग सेंटर खोले जाएंगे। केंद्र की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तहत पटना गया भागलपुर मुजफ्फरपुर पूर्णिया भोजपुरी और गोपालगंज में होगी। वाहनों की संख्या के अनुसार जिलों में दिसंबर 2024 तक चार्जिंग सेंटर को बढ़ाया जाएगा।

विभाग पेट्रोल पंप या उसके आसपास चार्जिंग सेंटर शुरू करने के लिए लोगों से आवेदन मांगा जायेगा| चार्जिंग सेंटर पर हर दिन बड़ी-छोटी गाड़ियां चार्ज होगी| इसको लेकर सेंटर का क्षेत्रफल तय होगा और इसी साल चार्जिंग सेंटर के लिए इन जिलों से आवदेन मांगे जायेंगे| चार्जिंग एरिया निजी व सरकारी बस, कार, बाइक सभी तरह की गाड़ियां चार्ज हो पायेंगी| इसके लिए विभागीय स्तर पर यूनिट के हिसाब से चार्जिंग का पैसा लगेगा| यह भी निजी भागीदारी में शुरू किया जायेगा, ताकि इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्जिंग में सहूलियत हो सके|

सरकार सब्सिडी देती तो इ स्कूटी या बाइक की सेल होती बेहतर

स्नेहा ऑटो के प्रमुख सुशांत शेखर ने बताया कि हर दिन के सफर में इलेक्ट्रिक वाहनों का बहुत फायदा है। और फिलवक्त ट्रैफिक और बजट को देखते हुए अब बहुत सारे लोग रोज के सफर के लिए बाइक या स्कूटर ही पसंद करते है। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर में , पेट्रोल वाली बाइकों के मुकाबले काफी कम मेंटेनेंस और खर्च आती ह। एम्पीयर के मुख्य वितरक पेप्को सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के जय प्रकाश ने बताया कि पटना के बाजार में आठ कंपनियों के अलावा तीस गैर ब्रांडेड कंपनियों के इ-स्कूटर्स, स्कूटी और बाइक के शोरूम है।टीवीएस के प्रमुख अमरजीत सिंह ने बताया कि इलेक्ट्रिक बाइक पर सब्सिडी कम होने के कारण सेल पर असर देखा जा रहा ह। पहले 51 हजार रुपये का सब्सिडी मिलती थी , जो अब घटकर 28 हजार पर आ गया है| दूसरे राज्यों में राज्य सरकार भी सब्सिडी देती है, लेकिन बिहार सरकार ने अब तक सब्सिडी नहीं दे रही ह। अगर राज्य सरकार सब्सिडी देती तो इ स्कूटी या बाइक की सेल और ज्यादा बेहतर होती।

यह भी पढ़े  एम्स पटना में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्विटर की 147 पदों पर होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन हुआ जारी, यहाँ देखे पूरी जानकारी

इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने से पहले इन बातों का रखे ध्यान

टेक्नोलॉजी: स्कूटी या बाइक में मिलने वाले सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी होने भी आवश्यक है।

बैटरी और चार्जिंग: ग्राहक को यह जानना जरूरी है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में कितने वाट की बैटरी मिल रही है और साथ आने वाले चार्जर से ये कितनी देर में फुल चार्ज होती है।

रेंज और स्पीड: सबसे अहम बात यह है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम किस रेंज तक चलती है। यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये कितने किलोमीटर चल जाती है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *