(register.eshram.gov.in) Bihar E Shram Card Online Apply 2021
Bihar E Shram Card Online Apply 2021 – नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉक में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं Bihar E Shram Card Online Registration 2021 के बारे में इसमें आपको इस योजना से जुड़ी सभी तरह की जानकारी साझा की जाएगी अगर आप श्रम कार्ड में आवेदन करने का सोच रहे हैं तो आप एक पोस्ट को एक बार अच्छे से जरूर पढ़ें ताकि आप किसी जानकारी से वंचित ना रहे |
इस पोस्ट में क्या है?
Bihar E Shram Card Online Apply 2021
Post Name | Bihar E Shram Card Online Apply 2021 |
Apply Location | ALL OVER INDIA |
Total Apply | 38 Lakh |
Beneficiaries | All the Unorganized workers |
Mode Of Apply | Online |

WWW.JILAROHTAS.COM
श्रम कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन बिहार इस योजना की सरकार भारत सरकार के द्वारा की गई है जिससे सरकार की यह कोशिश है कि सभी वर्कर को एक साथ एक डांटा के तौर पर सरकारी इंट्री में शामिल किया जाए ताकि भविष्य में कभी भी उनके फील्ड का काम अगर नौकरी के तौर पर आए तो वैसे लोग उस में आवेदन कर भाग ले सकें और उन्हें रोजगार मिल जाए| भारत के युवाओं के लिए यह योजना जीवनदान साबित हो सकता है|
ई-श्रमिक योजना के तहत 38 करोड़ लेबर वर्क के जनता को एक पोर्टल पर जोड़ने की कोशिश की जा रही है ताकि उनसे जुड़ी हर एक जानकारी को उन से साझा किया जाए और जितने भी बेरोजगार है उन्हें जल्द से जल्द उस के माध्यम से रोजगार दिया जाए |
ई-श्रमिक कार्ड क्या है ?
बिहारी श्रमिक कार्ड पोर्टल आमतौर पर मजदूर वर्ग के लोगों के लिए बनाया गया है जिसके पर भारत सरकार के 1 डाटा तैयार करेगी की भारत में लोग कितने रोजगार हैं और कौन क्या कर रहा है और कौन-कौन बेरोजगार बैठा है इसकी पूरी जानकारी श्रम कार्ड के माध्यम से सरकार को दी जाएगी जो लोग मजदूर श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उन्हें श्रम कार्ड के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए क्योंकि आमतौर पर यह योजना मजदूर वर्ग के ही लोगों के लिए बोल सकते हैं इस योजना के तहत मजदूर भाइयों को अधिक सदा हो सकता है|
Bihar E Shram Card Online Apply 2021 Application Fee
ई श्रम कार्ड आवेदन करने के लिए सरकारी किसी भी तरह का शुल्क का भुगतान नहीं करना है यह सेवा बिल्कुल है निशुल्क है लेकिन आप अगर यूएएन कार्ड में किसी भी तरह का कोई भी डाटा अपडेट कर आते हैं तो उसके लिए आपको मात्र ₹20 का भुगतान करना होगा, और यदि आप इस श्रम कार्ड के लिए अपने आसपास के साइबर कैफे में आवेदन कर आते हैं तो वह निर्धारित शुल्क आप से ले सकते हैं|
eShram Card Benefits
ई श्रम मिलने वाले फायदा कुछ इस प्रकार है
- सरकारी आर्थिक मदद
- सामूहिक सुरक्षा योजना के लाभ
- अधिक से अधिक रोजगार मिलने के मौके
- 1 साल तक निशुल्क सुविधा
- भीमा योजना का इंश्योरेंस सर्विस
- आप से जुड़े रोजगार को आसानी से खोजने की सुविधा
Required Documents
- इसमें केवल अनोर्गनाइज्ड सेक्टर के वर्क आवेदन कर सकते हैं|
- आवेदक का उम्र 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के बीच में होना चाहिए|
- आवेदक इनकम टैक्स पे करने वाला ना होना चाहिए|
- आवेदक EPFO or ESIC का कर्मचारी ना होना चाहिए|
Unorganised Sector Under Bihar E Shram Card Online Apply 2021
नीचे दिए गए सारे के सारे ई श्रम कार्ड पोर्टल के अंतर्गत आने वाले कैटेगरी में बांट दिया गया है कि कौन किस फील्ड से है उनकी सूची कुछ इस प्रकार है-

- Sharecroppers Brick Kiln workers
- Labeling and Packing
- Vegetable and fruit vendors
- Migrant Workers
- House Maids
- Carpenters Sericulture Workers
- Small and Marginal Farmers
- Agricultural labors
- Street Vendors
- ASHA Workers
- Milk Pouring Farmers
- Salt workers
- Auto drivers
- Sericulture workers
- Barbers
- Newspaper vendors
- Rickshaw pullers
- Fisherman Saw Mill workers
- Animal husbandry workers
- Tannery workers
- Building and Constructions workers
- Leatherworkers
- Midwives
- Domestic workers
Required Documents for Bihar E Shram Card Online Apply 2021
आवेदक ऑनलाइन करने से पहले इन सारे इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट को जमा कर ले ताकि आगे आप को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े| –
- Identity Proof
- Occupation/work
- Address proof
- Family details
- Educational Qualification
- Skill details
- Aadhar card
- Ration card
- Birth certificate
- Mobile Number [Linked to Aadhar Card]
- Bank passbook
- Electricity bill
How to Register Online for Bihar E Shram Card Online Apply 2021 ?
अगर श्रमिक कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते है आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है –
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ – https://register.eshram.gov.in/
- उसके बाद आपके सामने Registration का पेज ओपन होगा
- जिसमे आपको आधार नंबर और केप्चा कोड डालना होगा
- केप्चा कोड डालने के बाद SEND OTP पर क्लिक करना होगा
- उसके बाद आपके फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा
- जिससे आपका आधार register है
- उसके बाद OTP डालने के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो कर आएगा
- जिसमें आपसे कुछ जरुरी जानकारी मांगी जाएगी
- जिसे अच्छे से भरने के बाद और सभी जरुरी दस्तावेज जमा करने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है
- अब आपका आवेदन पूरा हो जायेगा
Important Link Section
eShram Login | Click Here |
Official Website | Click Here |