Bihar Corona Booster Dose | बिहार कोरोना बूस्टर डोज ऐसे करे बुक
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं Bihar Corona Booster Dose के बारे में जिसे हम लोग कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज बोल सकते हैं, इसके लिए हम हैं कहां से कैसे रजिस्टर करना होगा इसकी शुरुआती तिथि क्या है इस तरह की सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी |

Corona Vaccine Online Registration Click Here
Post Name | Bihar Corona Booster Dose |
Department | Health Department of India |
Location | Bihar |
Corona Vaccine 3rd Dose Online Registration Start Date | 10 जनवरी 2022 |
Contact Number | 104 |
अधिकारिक वेबसाइट | cowin.gov.in |
Bihar Corona Booster Dose Kya Hai ?
बिहार राज्य के 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को बिहार सरकार के तरफ से एक बूस्टर डोज लगने वाला है जिसे हम कोरोनावायरस का तीसरा डोज बोल सकते हैं, इस डोज के माध्यम से 60 वर्ष से अधिक उम्र दराज लोगों को एक बूस्टर शक्ति मिलेगी जिससे उन्हें करो ना होने का संभावना बहुत ही कम रहेगा |
Bihar Corona Booster Dose Book Kaise Kare
भारत सरकार के ऑफिशियल वेबसाइट cowin.gov.in पर जो लोग पहले से रजिस्ट्रेशन कर अपना दोनों रोज पूरा कर चुके हैं उन्हें तीसरी डोस दी जाएगी और उसकी बुकिंग बिल्कुल है वही तरीका से की जाएगी जैसे वह पहले और दूसरे दोज के लिए किए थे |
Bihar Corona Booster Dose Important Date For Registration
बिहार कोरोना बूस्टर डोज की शुरुआत 10 जनवरी 2022 से हो चुकी है आप अपने नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर जाकर अपना तीसरी डोज आसानी से ले सकते हैं।
इसकी जानकारी बिहार सरकार के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर एक पोस्ट करते हुए दी गई है,नीचे पोस्ट का स्क्रीनशॉट दिया गया है जिसे आप आसानी से देख सकते है।
Bihar Corona Booster Dose Official Notification

Covid vaccine 3rd dose Hindi
आमतौर पर जीत अस्तर से करोना वायरस पीड़ितों की संख्या तीसरी लहर में बढ़ रही है उसे देखकर बिहार सरकार के द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है इस बूस्टर डोज के माध्यम से 60 वर्षों से अधिक महिला व पुरुष के शरीर में एक अलग तरीका का ऊर्जा देने का प्रयास किया जाएगा जिससे कोरोनावायरस उन व्यक्तियों से दूर रहे,
चिकित्सक विशेषज्ञों की मानें तो यह करोना बूस्टर डोज बुड्ढे लोगों के लिए काफी लाभदायक होने वाला है, जो भी व्यक्ति अपना कोरोना वैक्सीन का तीनों डोज पूरा कर लेंगे उन्हें करो ना संक्रमण होने का बहुत ही कम चांस है।