सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे 1000 रुपये |Bihar chhatrawas anudan online apply 2022

Bihar chhatrawas anudan online apply-नमस्कार दोस्तों आज हम इस पोस्ट में बात करेंगे Bihar chhatrawas anudan online apply 2022 के बारे में दोस्तों जैसा कि आपको बता दें कि बिहार सरकार के द्वारा बिहार के विद्यार्थियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है जिससे विद्यार्थियों को बहुत लाभ होगा|
Bihar Chhatrawas Anudan Yojana 2022
WWW.JILAROHTAS.COM
योजना का नाम | छात्रावास अनुदान योजना |
कौन अप्लाई कर सकता है | बिहार के विद्यार्थी |
Mode Of Apply | Offline |
Official Website | ekalyan.bih.nic.in |
दोस्तों पढ़ाई हर इंसान के लिए जरूरी होती है और पढ़ाई की शुरुआत होती है बचपन से जो लोग अमीर होते हैं वह अपने बच्चे को किसी अच्छे स्कूल में पढ़ाते दिखाते हैं और जो गरीब होते हैं वह सरकारी स्कूल जो कि निशुल्क होता है उसमें पढ़ाते हैं और कईयों के पास रहने खाने का भी व्यवस्था नहीं होता इन्हीं सब को देखते हुए सरकार के द्वारा Bihar Chhatrawas Anudan Yojana की शुरुआत की गई है, इस योजना के लिए कैसे ऑनलाइन करना है क्या क्या जरूरी दस्तावेज लगेंगे और भी इससे जुड़ी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी गई है आवेदन करने से पहले आप अच्छे से पूरे पोस्ट को पढ़ ले|
सभी विद्यार्थियों को मिलेंगे 1000 रुपये तक का अनुदान |Bihar chhatrawas anudan 2022 #jilarohtas pic.twitter.com/cZreMjwogx
— Jila Rohtas (@JilaRohtas) December 26, 2021
Bihar Chhatrawas Anudan Yojana क्या है ?
बिहार के गरीब वर्ग से आने वाले विद्यार्थियों को ₹1000 तक नगद राशि तथा 15 किलो राशन और रहने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी, यह तरह से हॉस्टल फैसिलिटी विद्यार्थियों को दी जाएगी जहां पर बच्चे अच्छे से रह सके और पढ़ सके इसकी निगरानी सरकार करेगी
Benefits Of Bihar Chhatrawas Anudan Yojana
- जिले के छात्रावास में रहने खाने का निशुल्क व्यवस्था |
- ₹1000 की प्रतिमाह तक की सहायता राशि
- 15 किलो राशन निशुल्क
Bihar chhatrawas anudan online apply करने हेतु योग्यता
विद्यार्थी को बिहार का मूल निवासी होना अनिवार्य है |
विद्यार्थी पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के समुदाय से होने चाहिए |
मान्यता प्राप्त स्कूल/कॉलेज से पढ़ते होना चाहिए
उनके जिले में छात्रावास होना चाहिए |
Important Document Bihar Chhatrawas Anudan Yojana
- विद्यार्थी का पहचान/आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- बैंक डिटेल्स व पासबुक
- जिस स्कूल में पढ़ रहे है उस से लिखित कागज
Bihar Chhatrawas Anudan Yojana Awedan Kaise Kare ?
बिहार छात्रावास अनुदान योजना आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको जिले के छात्रवास जाने होंगे वहां पर आपको पता करना होगा की सीट खाली है या नहीं यदि सीट खाली होता है तभी कैंडिडेट का दाखिला लिया जाएगा, बिहार छात्रावास अनुदान योजना के लिए आवेदन केवल और केवल ऑफलाइन माध्यम से ही हो सकती है जिले में स्थित छात्रावास में जाकर ही आप खाली सीटों का पता लगाकर अपने बच्चों का दाखिला करा सकते हैं|
Important link Section
Download notification | Click Here |
Official website | Click Here |
2 Comments