Bihar board matric admit card 2021

Bihar Board Matric Admit Card 2021 हुआ जारी-मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड

Bihar Board Matric Admit Card 2021 – बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 10 जनवरी को बिहार बोर्ड मैट्रिक का एग्जाम आयोजित करेगा। इसके एडमिट कार्ड आज यानी 10 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं अगर आपने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऑफिशियिल वेबसाइट  biharboardonline.com के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।फिलहाल अत्यधिक सर्वर के कारण थोड़ा देर साइट बाधित हो रहा है,इससे बोर्ड द्वारा ठीक करने का लगातार प्रयाश किया जा रहा है।

Bihar Board Matric Admit Card 2021 हुआ जारी-मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
htBihar Board Matric Admit Card 2021

इस पोस्ट में क्या है?

मोबाइल से कैसे देखे एडमिट कार्ड – Bihar Board Matric Admit Card 2021

Step 1- पहले बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर चले जाना है,उसके बाद नीचे ऑप्शन आएगा डाउनलोड Bihar Board Matric Admit Card 2020 उस पर क्लिक करे उसके बाद आपको ऐसा कुछ देखने को मिलेगा
Step 2- क्लिक करने के बाद आपको ऐसा कुछ देखने मिलेगा,पहला बॉक्स में स्कूल का School code भरा जयेगा फिर बोर्ड द्वारा दिये गए विद्यार्थी का Registration Number और कैंडिडेट का जन्मतिथि (DOP) भरने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करे ।
Step 3 – उसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा,उसके बाद ऊपर में प्रिंट का ऑप्शन पर क्लिक कर फ़ोन में आने सेव कर सकते है एडमिट कार्ड

इन तीन छोटे छोटे प्रक्रिया के बाद आप अपना Bihar Board Matric Admit Card 2021 डाउनलोड कर सकेंगे,अगर आपको डाउनलोड करने में किसी तरह का परेशानी होती है तो आप बोर्ड को कांटेक्ट कर सकते है। बिहार बोर्ड हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है।

  1. जाँच परी
यह भी पढ़े  Bihar Epass Online Apply | Bihar ePass for Lockdown 2021

Bihar Board Matric Time Table 2021 – Bihar Board Matric Admit Card 2021

Date and DayFirst Shift 
(9:30 am to 12:30 pm)
Second Shift
(1:45 pm to 4:30 pm)
17 Feb 2021ScienceScience
18 Feb 2021MathematicsMathematics
19 Feb 2021Social ScienceSocial Science
20 Feb 2021EnglishEnglish
22 Feb 2021Mother Tongue 
(Hindi/ Urdu/ Bangla/ Maithli)
Mother Tongue 
(Hindi/ Urdu/ Bangla/ Maithli)
23 Feb 2021Second Indian LanguageSecond Indian Language
24 Feb 2021Elective SubjectsElective Subjects

बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड एग्जाम हॉल में लेके जाना अनिवार्य होगा जो कैंडिडेट बिना एडमिट कार्ड के जयेंगे वो अपना एग्जाम नही दे पाएंगे,बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर पहले ही बता दिया गया है कि एग्जाम कदाचार मुक्त होगी,कैंडिडेट की पूर्ण रूप से वेरिफिकेशन के बाद ही उसे एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति मिलेगा ।प्रक्टिकल परीक्षा और मुख्य परीक्षा का एक ही एडमिट कार्ड होगा जिससे आप एग्जाम दे सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक प्रक्टिकल परीक्षा 20 जनवरी से 22 जनवरी तक होने है, और वार्षिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया जाना है।

Bihar Panchayat Chunav 2021 क्लिक करे

स्कूल द्वारा मिलेगा विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड – Bihar Board Matric Admit Card 2021

बिहार बोर्ड द्वारा जारी स्कूल के प्रिंसिपल को दिए गय आईडी पासवर्ड द्वारा बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर फिर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर व स्कूल के मोहर लगाने के बाद दिया जयेगा एडमिट कार्ड,उसके बाद  परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे विद्यार्थी।

किन विद्यार्थियों को नही मिलेगा एडमिट कार्ड – Bihar Board Matric Admit Card 2021

पिछले महीने हुए बिहार बोर्ड सेंटअप परीक्षा में जो भी विद्यार्थी अनुपस्थित थे उन विद्यार्थी को नही दिया जयेगा एडमिट कार्ड,बोर्ड के निर्देश के अनुसार मुख्य परीक्षा से ठीक पहले होने वाले सेंटअप परीक्षा में हर एक विद्यार्थी को उस एग्जाम में बैठना जरूरी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *