bihar board math viral question

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हुआ वायरल, गणित का था पेपर

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा 2 फरवरी 2023 यानी आज से चालू हो चुका है आज दिन बुधवार को गणित का पेपर था लेकिन परीक्षा स्टार्ट होने से पहले ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया प्रश्नपत्र

परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन मुज़फ़्फ़रपुर के किसी सेंटर के बाहर से सुबह 9:40 में ही प्रश्न पत्र वायरल होने की बात सामने आ रही है| बता दें कि इस तरीके का मामला मोतिहारी जिले से भी दर्ज किया गया

ट्विटर पर एक राज सिंह नामक व्यक्ति लिखते हैं सर मेरे पास कुछ बिहार बोर्ड का ट्वेल्थ का क्वेश्चन का इमेज वायरल हुआ मिला है आपका साथ शेयर कर रहा हूं आप सच्चाई का पता लगाएं प्लीज और इस ट्वीट को लिखते हुए राजसिंह ने बिहार पुलिस को भी टैग किया है

बिहार बोर्ड इंटर मैथ का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर परीक्षा चालू होने से पहले वायरल हो जाने पर छात्रों में हड़कंप सा मच गया इसके पीछे की साजिश है इसकी जांच अभी भी जारी है| इस मामला में सबसे पहले सबसे पहले पेपर लिक का मामला मुजफ्फरपुर जिला से सामने आया है|

bihar board inter math viral question

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2 फरवरी से दो पारियों में शुरू हुआ है प्रथम पाली में आज जो भी विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम से थे उनका गणित का पेपर था वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स स्ट्रीम से हिंदी का पेपर था|

यह भी पढ़े  दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बराज है इन्द्रपुरी डैम,चारो तरफ होती है चर्चा,देखे तस्वीरे
bihar board inter math viral question

इस पेपर लीक मामले से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है इस वायरल प्रश्नपत्र के पीछे किसका साजिश है अभी तक इसकी कोई भी पुष्टि करें नहीं हुई है|

bihar board inter math viral question

इस मामले में जांच करने पहुंचे वीडियो बोले अभी इस साजिश के पीछे किसका हाथ है उसकी जांच जारी है मोतिहारी के परीक्षा केंद्र के बाहर जब छात्रों के पास वायरल प्रश्नपत्र पहुंचा तो चारों तरफ हड़कंप मच गया पूछे जाने पर छात्रों ने बताया यह प्रश्न तो पूरा वायरल हो चुका है|

bihar board inter math viral question

तमाम चौक चौबंद और जांच करके परीक्षार्थियों को एग्जामिनेशन हॉल में बैठाया गया था ताकि एग्जाम में किसी तरीके का अनबन देखने को ना मिले लेकिन इस तरह के पेपर लीक मामला सारे सिस्टम को हिला दिया है बता दें कि छात्रों को बिना जूता मोजा के एग्जामिनेशन हॉल

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *