बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हुआ वायरल, गणित का था पेपर
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट का परीक्षा 2 फरवरी 2023 यानी आज से चालू हो चुका है आज दिन बुधवार को गणित का पेपर था लेकिन परीक्षा स्टार्ट होने से पहले ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया प्रश्नपत्र
परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होने वाला था लेकिन मुज़फ़्फ़रपुर के किसी सेंटर के बाहर से सुबह 9:40 में ही प्रश्न पत्र वायरल होने की बात सामने आ रही है| बता दें कि इस तरीके का मामला मोतिहारी जिले से भी दर्ज किया गया
@bihar_police
— Raj Singh (@rajsinghreigns) February 1, 2023
Sir Mera pass kuchh bihar board ka 12th ka questions ka images viral hua mila hai mai aapka sath share kar raha hun aap sachai ka pata lagaye please pic.twitter.com/PwC7r9Mewd
ट्विटर पर एक राज सिंह नामक व्यक्ति लिखते हैं सर मेरे पास कुछ बिहार बोर्ड का ट्वेल्थ का क्वेश्चन का इमेज वायरल हुआ मिला है आपका साथ शेयर कर रहा हूं आप सच्चाई का पता लगाएं प्लीज और इस ट्वीट को लिखते हुए राजसिंह ने बिहार पुलिस को भी टैग किया है
बिहार बोर्ड इंटर मैथ का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर परीक्षा चालू होने से पहले वायरल हो जाने पर छात्रों में हड़कंप सा मच गया इसके पीछे की साजिश है इसकी जांच अभी भी जारी है| इस मामला में सबसे पहले सबसे पहले पेपर लिक का मामला मुजफ्फरपुर जिला से सामने आया है|

आपको बता दें कि बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2 फरवरी से दो पारियों में शुरू हुआ है प्रथम पाली में आज जो भी विद्यार्थी साइंस स्ट्रीम से थे उनका गणित का पेपर था वहीं दूसरी पाली में आर्ट्स स्ट्रीम से हिंदी का पेपर था|

इस पेपर लीक मामले से पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है इस वायरल प्रश्नपत्र के पीछे किसका साजिश है अभी तक इसकी कोई भी पुष्टि करें नहीं हुई है|

इस मामले में जांच करने पहुंचे वीडियो बोले अभी इस साजिश के पीछे किसका हाथ है उसकी जांच जारी है मोतिहारी के परीक्षा केंद्र के बाहर जब छात्रों के पास वायरल प्रश्नपत्र पहुंचा तो चारों तरफ हड़कंप मच गया पूछे जाने पर छात्रों ने बताया यह प्रश्न तो पूरा वायरल हो चुका है|

तमाम चौक चौबंद और जांच करके परीक्षार्थियों को एग्जामिनेशन हॉल में बैठाया गया था ताकि एग्जाम में किसी तरीके का अनबन देखने को ना मिले लेकिन इस तरह के पेपर लीक मामला सारे सिस्टम को हिला दिया है बता दें कि छात्रों को बिना जूता मोजा के एग्जामिनेशन हॉल