Bihar Board 12th Admit Card 2021

Bihar Board 12th Admit Card 2021 हुआ जारी-ऐसे चेक करे अपना एडमिट कार्ड

Bihar Board 12th Admit Card 2021 – बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 16 जनवरी यानी आज बिहार बोर्ड इंटर का एग्जाम का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है,जो भी कैंडिडेट इस साल 12वी की एग्जाम देने वाले है वो अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है,आज जारी हुए एडमिट कार्ड को बस आप देख सकते है कि उसमें कोई गलती तो नही हुई है,अगर उसमे किसी भी तरह की गलती होगी तो आप जल्द से जल्द आने कॉलेज व स्कूल में जाकर सुधार कराने का प्रयास करे, अगर आपने अब तक एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो आप ऑफिशियिल वेबसाइट  biharboardonline.com के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं।फिलहाल अत्यधिक सर्वर के कारण थोड़ा देर साइट बाधित हो रहा है,इससे बोर्ड द्वारा ठीक करने का लगातार प्रयाश किया जा रहा है।एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में अगर किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो आप बोर्ड को कांटेक्ट कर सकते है। बिहार बोर्ड हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है।

Bihar Board 12th Admit Card 2021: कैसे करें डाउनलोड

Step 1-बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं।
Step 2- उसके बाद बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट एडमिट कार्ड 2021 पर क्लिक करे
Step 3– उसके बाद स्टूडेंट अपने बेसिक डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर,जन्मतिथि और नाम भर कर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 4– अब आपके सामने आपका एडमिट कार्ड सामने आ जायेगा,उसे आप डाउनलोड कर सकते है।

Bihar Board 12th Time Table

Bihar Board 12th Time Table – 12वी की परीक्षा अगले महीने 1 फरवरी 2021 से 13 फरवरी 2021 तक होनी है,उसके लिए पहले ही समय सारणी बिहार बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है,लिस्ट में तीनों स्ट्रीम (साइंस,कॉमर्स,आर्ट्स) के एग्जाम कब किस सब्जेक्ट का एग्जाम है आप नीचे लिस्ट में चेक कर सकते है।

यह भी पढ़े  एम्स पटना में सीनियर नर्सिंग ऑफिसर और ट्विटर की 147 पदों पर होगी सीधी भर्ती, विज्ञापन हुआ जारी, यहाँ देखे पूरी जानकारी
Date of ExamShift I (9:30 AM to 12:45 PM)Shift II (1:45 PM to 5:00 PM)
February 01, 2021117-Physics (I. SC)322- Political Science (I.A)401- Hindi(Vocational Course)401- R.B Hindi (Only in Old Pattern)
February 02, 2021121-Mathematics ((I. SC)327- Mathematics (I.A)323- Geography403- English (Vocational)
February 03, 2021118- Chemistry ( I.SC)305- English
February 04, 2021105- English (I.A)205- English (I.Com)321-History (I.A)404 to 430 English Subject Trade Paper-1
February 05, 2021119- Biology (I.Sc)306- Hindi
February 06, 2021106- Hindi (I.Sc)206- Hindi (I.Com)326- Economics431 to 457- Elective subject Trade Paper 2
February 08, 2021120- Agriculture (I.Sc)217- Business Studies (I.Com)324- Psychology (I.A.)218- Entrepreneurship (I.Com)
February 09, 202107- Urdu, 108- Maithili, 109- Sanskrit, 110- Prakrit, 111- Magahi, 112- Bhojpuri, 113- Arabic, 114- Persian, 115- Pali, 116- Bangla  (I.Sc)207- Urdu, 208- Maithili, 209- Sanskrit, 210- Prakrit, 211- Magahi, 212- Bhojpuri, 213- Arabic, 214- Persian, 215- Pali, 216- Bangla (I.Com)101- N.R.B. (Only in the old pattern) (I.Sc)201- N.R.B. (Only in the old pattern) (I.Com)301- N.R.B. (Only in the old pattern) (I.A)320- Philosophy (I.A)219- Economics (I.Com)318- Music (I,A)
February 10, 2021485- Physics, 486- Chemistry, 487- Biology, 488- Mathematics, 489- Agriculture, 490- Business Study, 491- Accountancy, 492- Entrepreneurship, 493- History, 494- Political Science, 495- Sociology, 496- Economics, 497- Psychology, 498- Home Science, 499- Geography, 500- Music, 501- Philosophy, 502- Yoga & Phy. Education, 503- Urdu, 504- Maithili, 505- Sanskrit, 506- Prakrit, 507- Magahi, 508- Bhojpuri, 509- Arabic, 510- Persian, 511- Pali, 512- Bangla (Vocational)402- Foundation Course (Vocational)
February 11, 2021102- M.B. Alt.Eng., 103- M.B. Urdu, 104- M.B. Maithili (Only in the old pattern) (I.Sc)202- M.B. Alt.Eng., 203- M.B. Urdu, 204- M.B. Maithili (Only in the old pattern) (I.Com)302- M.B. Alt.Eng., 303- M.B. Urdu, 304- M.B. Maithili (Only in the old pattern) (I.A)325- Sociology (I.A)458 to 484- Elective Subject Trade Paper (Only in old pattern) (Vocational)
February 12, 2021122- Computer Science, 123- Multi Media & Web. Tech (I.Sc)221- Computer Science, 222- Multi Media & Web. Tech. (I.Com)317- Yoga & Phy. Edu., 328- Computer Science 329- Multi Media & Web. Tech. (I.A)319- Home Science (I.A)220- Accountancy (I.Com)
February 13, 2021107-Urdu, 106- Maithli, 109- Sanskrit, 110- Prakrit, 111- Magahi, 122- Bhijpuri, 113- Arabic, 114- Persian, 115- Pali, 216- Bangla (I.Com)307- Urdu, 305- Maithli, 309- Sanskrit, 310- Prakrit, 311- Maghai, 312- Bhojpuri, 313- Arabic, 314- Persian, 315- Pali, 316- Bangla (I.A)
BIHAR BOARD INTERMEDIATE TIME TABLE

बिहार बोर्ड द्वारा जारी किया गया कुछ महत्वपूर्ण जानकारी-Bihar Board 12th Admit Card 2021

बोर्ड द्वारा जारी एडमिट कार्ड एग्जाम हॉल में लेके जाना अनिवार्य होगा जो कैंडिडेट बिना एडमिट कार्ड के जयेंगे वो अपना एग्जाम नही दे पाएंगे,बोर्ड द्वारा नोटिस जारी कर पहले ही बता दिया गया है कि एग्जाम कदाचार मुक्त होगी,कैंडिडेट की पूर्ण रूप से वेरिफिकेशन के बाद ही उसे एग्जाम हॉल में बैठने की अनुमति मिलेगा ।प्रक्टिकल परीक्षा और मुख्य परीक्षा का एक ही एडमिट कार्ड होगा जिससे आप एग्जाम दे सकेंगे।

यह भी पढ़े  शशांक सिंह का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (Sunrisers Hyderabad IPL) | Shashank Singh Biography In Hindi

रोहतास जिले की छोटी बड़ी ख़बर पढने के लिए यहाँ  क्लिक करे

स्कूल के मोहर लगने के बाद मिलेगा विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड – Bihar Board 12th Admit Card 2021

ये एडमिट कार्ड जो आज जारी हुआ है उसे आप सिर्फ देख सकते है,ये सिर्फ वेर्फिकेशन के लिए है,ओरिजिनल एडमिट कार्ड बिहार बोर्ड द्वारा स्कूल के प्रिंसिपल को दिए गय आईडी पासवर्ड पर शो करेगा,स्कूल द्वारा डाउनलोड कर स्कूल के मोहर और प्रिंसिपल के सिग्नेचर के बाद स्टुडेंट को दिया जयेगा एडमिट कार्ड,उसके बाद परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे विद्यार्थी।

किन विद्यार्थियों को नही मिलेगा एडमिट कार्ड – Bihar Board 12th Admit Card 2021

पिछले महीने हुए बिहार बोर्ड सेंटअप परीक्षा में जो भी विद्यार्थी अनुपस्थित थे उन विद्यार्थी को नही दिया जयेगा एडमिट कार्ड,बोर्ड के निर्देश के अनुसार मुख्य परीक्षा से ठीक पहले होने वाले सेंटअप परीक्षा में हर एक विद्यार्थी को उस एग्जाम में बैठना जरूरी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *