Bihar Bij Anudan Yojana 2021- कैसे करे आवेदन- पूरी जानकारी
Bihar Bij Anudan Yojana 2021 -BRBN बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड की तरफ से Bihar Bij Anudan Online 2021 का आवेदन लिया जा रहा है |बिहार के किसान भाई जिन्हें ऐसा लगता है की कम पैसा में अच्छा ब्रिज मिल जाए , वो किशान बिहार बीज अनुदान योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन जल्द से जल्द कर ले , इस योजना के तहत किशन भाई ब्रिज की खरीद 50 % में ही कर सकते है,जो की किशन के लिए लाब्धायक होगा |बिहार बीज अनुदान योजना आवेदन 2021 Bihar Bij Anudan Online Form बीज अनुदान ऑनलाइन आवेदन बिहार Online Registration Bihar Bij Anudan धान, गेहूं , Bihar Bij Anudan Yojana 2021मक्का ,दलहन बीज अनुदान फॉर्म,बिहार बीज अनुदान योजना क्या है |
योजना का नाम | Bihar Bij Anudan Yojana 2021 |
आवेदन करने का माध्यम | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | DBT Agriculture Bihar |
इस पोस्ट में हम बात करेंगे बिहार बीज अनुदान योजना के बारे में ,इससे जुडी हर जानकारी जैसे – Bihar Bij Anudan Yojana Kya Hai,How To Apply Bihar Bij Anudan Yojana,आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज,Bihar Bij Anudan Yojana Contact Details,Bihar Bij Anudan Yojana Term And Condition,Important Link For Apply Bihar Bij Anudan Yojana.Table Of Contant के माध्यम से आप डायरेक्ट लिंक पर पहुच सकते है |
NOTE – आवेदन करने से पहेले अप बिहार सरकार द्वारा रिलीज़ ऑफिसियल सूचना को एक बार ध्यान से जरुरी पढ़ ले ,ताकि ऑनलाइन करते वक्त किसी भी तरह का दिक्कत का सामना न करना पड़े |
Bihar Bij Anudan Yojana 2021
WWW.JILAROHTAS.COM
बिहार सरकार एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN)
Bihar Bij Anudan Yojana Kya Hai
- बिहार सरकार की सबसे बढ़िया और अच्छा योजना में से एक बीज अनुदान योजना ,यह योजना किशानो को ब्रिज 50 % में मुहैया कराती है |
- किशन के लिए ब्रिज का उत्पादन हरेक साल बहुत मायने रखता है,लगभग एक साल का किशन का खर्च होगा है गेहू और धान के खेती,और अगर यही ब्र्रिज 50 % सस्ते में मिल जाय तो इससे बढ़िया क्या हो सकता है किशन के लिए |
- बढ़िया ब्रिज का उत्पादन बढ़ा सकते है और जयादा से जयादा लाभ कर सकते है
- यह योजना का लाभ उठाने के लिए किसान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा , और जब खेत से फसल की कटाई होगी तब आपको ब्लाक जाना होगा
Impotant Document For Apply Bihar Bij Anudan Yojana 2021
आवेदन करने के लिए जरुरी दस्तावेज
- Kishan Panjikaran Number
- Aaahar Card And Personal Details
- Bank Details
- डिमांड स्लिप
- मोबाइल नंबर
Bihar Bij Anudan Yojana Contact Details
पता : 6th Floor, पन्त भवन , जे.ल.न मार्ग , पटना -पिन कोड -800001(बिहार )
फ़ोन नम्बर : 0612-2547066
Email : brbn.bih.mail@gmail.com
बिहार बीज अनुदान योजना 2021

Bihar Bij Anudan Yojana Term And Condition
बिहार बीज अनुदान योजना की नियम व शर्तें
- किसान को बीज का प्रयोग अपने खेती के आलावा कही यूज़ माहि करना होगा,जिसे की सरकार को किसी भी तरह का दिक्कत हो |
- जैसे भी फसल तयार हो जाता है फल काटने के बाद खेत को जलना नहीं है |
- बीज का आवेदन करके नही लेने पर करवाई भी हो सकती है तथा ३ वर्षो के लिए वैसे किसान योजना का लाभ नहीं उठा पाएंगे .
- 5 एकड़ के हिसाब से प्रति किसान को ब्रिज दिया जायेगा |
- बिज को घर पहुचने का किराया 2 रूपया प्रति किलो रखा गया है
- दलहन / तेलहन बिज को घर पहुचने का किराया 5 रूपया प्रति किलो रखा गया है |
How To Apply Bihar Bij Anudan Yojana 2021
Step By Step Process
- Open Bihar Agriculture Official Website DBT Agriculture Bihar
- Then Click Here To बीज अनुदान आवेदन
- Read All Term And Condition Properly Then Click “ I Accept”
- Fill Kishan Registration Number
- Select Bij And Submit Now
- Then Print Demand Slip
Important Link For Apply Bihar Bij Anudan Yojana 2021
For Registration Direct Link | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Bihar Agriculture Official Website | Click Here |
Bihar Bij Anudan Yojana Ke Tahat Kishano Ko Kitne Dino me milega Fasal ?
Bihar Bij Anudan Yojana Demand Slip Ko Rakhna Chaiye ?
Impotant Document For Apply Bihar Bij Anudan Yojana
Aaahar Card And Personal Details
Bank Details
डिमांड स्लिप
मोबाइल नंबर