Best Government Engineering College In Bihar | बिहार इंजीनियरिंग के सबसे बेहतरीन कॉलेज की लिस्ट
Best Government Engineering College In Bihar – दोस्तों आज इस पोस्ट में बात करने वाले हैं बिहार के टॉप और बेहतरीन कॉलेज के बारे में जिसमें कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई कराई जाती है यदि आप भी अच्छे कॉलेज की तलाश में है तो यह पोस्ट आपके लिए है |Engineering Colleges In Bihar
Bihar Student Credit Card Click Here

Best Engineering Colleges In Bihar Through Bcece
नीचे दिए गए कॉलेज की लिस्ट उनके परफॉर्मेंस व प्लेसमेंट के अनुसार बनाई गई है या हर साल चेंज होती रहती है जिस भी कॉलेज का अच्छा परफॉर्मेंस रहा उसे ऊपर की आस्थान दे दी जाती है|
Top BCECE Government College in Bihar | Best Government Engineering College In Bihar
- Bhagalpur College of Engineering, Bhagalpur
- Muzaffarpur Institute of Technology, Muzaffarpur
- Dr Rajendra Prasad Central Agricultural University Samastipur
- Gaya College of Engineering, Gaya
- Loknayak Jai Prakash Institute of Technology, Chhapra
- Darbhanga College of Engineering, Darbhanga
- Nalanda College of Engineering, Chandi
- Bakhtiyarpur College of Engineering, Patna
- Sanjay Gandhi Institute of Dairy Technology, Patna
- Motihari College of Engineering, Motihari
- Shershah College Of Engineering,Sasaram
बाकी के शेष कॉलेज की शुरुआत फिलहाल में ही बिहार सरकार के द्वारा की गई है अभी उनकी कोई भी रिकॉर्ड इंटरनेट पर शामिल नहीं है आने वाले कुछ वर्षों में सभी कॉलेज अपना अस्तित्व बना लेंगे |
Aryabhatta Knowledge University (AKU Patna)

बिहार के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी Aku Patna से ही जुड़े हुए हैं बिहार इंजीनियरिंग के नेतृत्व ए के यू के द्वारा ही किया जाता है|
Bihar engineering Ke Liye Apply Kaise Kare?
Admission Process in Bihar engineering College? बिहार इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले अभ्यार्थी को 12वीं का परीक्षा पास होना अति आवश्यक है उसके बाद एनडीए के द्वारा जेई मैंस का एग्जाम प्रत्येक साल कंडक्ट कराया जाता है उसमें अभ्यार्थी को पार्टिसिपेट करना है उसके बाद बीसीईसीई के द्वारा बिहार इंजीनियरिंग का काउंसलिंग होता है जिससे बिहार के 38 सरकारी कॉलेजों में उनके जेईई मेंस में आए मार्क्स के अनुसार रैंक लिस्ट निकलता है और जो भी उस कैंडिडेट के लिए बढ़िया कॉलेज है जिस हिसाब से कैंडिडेट ने कॉन्सलिंग किया है उसे वह कॉलेज अलॉट कर दिया जाता है |
Bihar Engineering Me Sabse Accha College Kon Hai ?
एकेडमी रिपोर्ट की माने तो बिहार इंजीनियरिंग में सबसे अच्छे कॉलेज की लिस्ट में सबसे ऊपर भागलपुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग वाह मुजफ्फरपुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी को माना जाता है |
Bihar Engineering Me Admission Kaise Hota Hai ?
बिहार इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए सबसे पहले आपको Jee Mains का परीक्षा देना होगा जोकि NTA द्वारा प्रत्येक साल आयोजित की जाती है और उसमें निर्धारित कट ऑफ मार्क्स लाकर बीसीईसीई के काउंसलिंग में हिस्सा लेना पड़ता है जो कि बिहार सरकार के द्वारा आयोजित कराई जाती है और उससे बिहार के गवर्नमेंट कॉलेज में दाखिला दिया जाता है।
Bihar Engineering Placement होता है या नही ?
विशेषज्ञों और पूर्व विद्यार्थियों की मानें तो बिहार इंजीनियरिंग में प्लेसमेंट बहुत ही कम मात्रा में होती है लगभग 30% से 40% स्टूडेंट प्रत्येक साल हो पाती है प्लेसमेंट, लेकिन पहले के जैसा अब बिल्कुल ही नहीं है अब विद्यार्थियों के परफॉर्मेंस पर डिपेंड करेगा उनका प्लेसमेंट क्योंकि बड़े-बड कंपनियों का बिहार इंजीनियरिंग में आने की शुरुआत हो चुकी है यदि आप में स्किल है तो आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं