Arshad Nadeem Biography In Hindi कॉमनवेल्थ गेम में 90.18 मीटर का जैवलिन थ्रो, पाकिस्तान के नाम पहला गोल्ड मेडल
Arshad Nadeem Biography,Arshad Nadeem Jvini,Arshad Nadeem Age,Arshad Nadeem Pakistan Gold Medal,Arshad Nadeem Jivini In Hindi,Arshad Nadeem Jivan Parichay
Arshad Nadeem Biography In Hindi- पाकिस्तान के एक ऐसे होनहार खिलाड़ी जिसका ढंग का आज पूरे विश्व में बज रहा है जी हा जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने कुछ ऐसा करना ना कर दिया है जिससे इनकी प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है अपने देश पाकिस्तान के लिए कॉमनवेल्थ गेम में पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

अरशद नदीम ने 90.18 मीटर के थ्रू थे कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। या अभी तक का अरशद का बेस्ट परफॉर्मेंस है देश के लिए गोल्ड जीतकर लाना इससे बड़ी सफलता एक खिलाड़ी के तौर पर कुछ नहीं हो सकता।
अरशद नदीम का जन्म 2 जनवरी 1997 को पाकिस्तान में हुआ है और इनकी रूचि शुरू से जैवलिन थ्रो में रही है यह पाकिस्तान में आयोजित किसी भी आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा शुरू से ही लेते आते हैं। साल 2019 के दिसंबर महीना मैं या न्यू साउथ एशियन गेम में जैवलिन थ्रो 86 पॉइंट 29 मीटर का कर कर इन्होंने रिकॉर्ड कायम किया था और इसी के साथ साथ या डायरेक्ट क्वालीफाई किए थे समर ओलंपिक गेम के लिए और यह ऐसा करने वाले पाकिस्तान के एकमात्र खिलाड़ी हैं।
ऐसा ही कुछ कारनामा भारत के नीरज चोपड़ा ने पहले कर दिखाया है
नीरज चोपड़ा का जन्म 19 दिसंबर 1997 में हुआ था हरिया खिलाड़ी भी अपने देश का नाम पूरे वर्ल्ड में साल 2021 में गूंजा चुका है दरअसल बात कुछ ऐसी है कि टोक्यो ओलंपिक 2021 में 87 पॉइंट 58 मीटर का भाला फेंकने का नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड बनाते हुए वहां से अपने देश के लिए गोल्ड मेडल लाया था इसी के साथ साथ इन्होंने अपने कृति मान का रिकॉर्ड रच दिया था भारत के लिए यह दूसरा गोल्ड मेडल लाए थे पहले अभिनव बिंद्रा के नाम है गोल्ड मेडल