{पूरी सच्चाई} Ankita Singh Dumka Death Case
Ankita Singh Dumka Death Case – भारत के झारखंड राज्य के दुमका शहर से एक ऐसा घटना सामने आया है जिससे पूरा देश वासियों का दिल झकझोर के रख दिया। मैच 16 साल के लड़की को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का है आरोप जी हां सही सुना आपने दुमका के एक मनचले ने 12वीं में पढ़ रही छात्रा जिसका नाम अंकिता सिंह है उसे पेट्रोल डालकर जला दिया।
Vaishali Viral Video की सच्चाई Click Here
कक्षा बारहवीं के छात्र थे अंकिता, ट्यूशन पढ़ाकर चलाती थी घर
अंकिता सिंह गर्ल्स हाई स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती थी वह साधारण घर से थी अपने घर का खर्च चलाने के लिए वह छोटे-छोटे बच्चे को ट्यूशन पढ़ाया करते थे और हर महीने लगभग 1500 से 2000 तक कमाती थी। अंकिता बड़ी होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी जिससे कि वह देश की सेवा कर सके लेकिन कुदरत का खेल उन पर ऐसा पड़ा कि उन्हीं के साथ गलत हो गया।
अंकिता सिंह को जलाने का आरोप एक मुसलमान समुदाय से आने वाले शाहरुख और है अंकिता का आरोप है कि वह लड़का मुझे कितने दिनों से परेशान कर रहा था और एक दिन अचानक से रात में लगभग 4:00 बजे मेरे घर आया उसके बाद खिड़की से मेरे ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग जला कर भाग गया। आग लगने के बाद जैसे तैसे अंकिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया उसके बाद लगभग 5 दिन के बाद अंकिता की मौत हो गई और इस खबर ने पूरे देशवासियों का दिल झकझोर के रख दिया है और इसकी निंदा पूरे देशवासी कर रहे हैं।
एक तरफा प्यार का था मामला
सूत्रों की माने तो शाहरुख को अंकिता से एकतरफा प्यार था वही अंकिता के द्वारा मना कर देने पर शाहरुख ने उठाई थी या बड़ी कदम अपने दोस्तों के साथ सुबह 1:04 बजे पेट्रोल लेकर पहुंचा अंकिता के घर और खिड़की से चालबाजी से पेट्रोल छिड़कर कर लगा दी आग।
यह मामला लव जिहाद का अंकिता को जलाने के लगभग 5 दिन के बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में सनसनी आने के बाद झारखंड सरकार ने इस मामले के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए स्पीड ट्रायल का आश्वासन दिया जितने भी आरोपी इस केस से जुड़े हुए हैं सब को सजा मिलेगी। इस मामले के दो आरोपी जिसका नाम अंकिता ने अपने मौत से पहले लिया था वह गिरफ्तार भी हो चुके हैं।
पुलिस बनने का था सपना
अंकिता एक साधारण घर जाते थे छोटे-छोटे बच्चे को ट्यूशन पढ़ा कर लगभग 1500 से 2000 तक कमाती थी। पढ़कर पुलिस अधिकारी बनने का सपना करना चाहते थे देश का सेवा अंकिता बेहद ही साधारण फैमिली से आती थी जिनके परिवार में पिता जी ₹200 दिन के कमाते थे वहीं उनकी माता का मौत कैंसर से पहले ही हो चुका था और उनकी माता के इलाज के लिए परिवार की सारी जमीन और संपत्ति भेजी जा चुकी थी।
अंकिता का परिवार
अंकिता के परिवार में मौजूदा 5 लोग थे, उनके पिता और छोटा भाई जो कि कक्षा छठी में पढ़ता है और उनके बूढ़े दादा और दादी अंकिता उनकी माता का मौत कैंसर जैसे बड़े बीमारियों से पहले ही हो चुकी थे उन्हीं के इलाज में लगभग परिवार की सारी संपत्ति बिक गई थी साधारण से घर में दो कमरे के बीच में रहने वाले एक आम परिवार, अंकिता सिंह ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था वही उस बच्ची के साथ का सामना एक ऐसे दरिंदे से हुआ जो कि कौन है जिंदा जलाकर मार दिया।
Ankita Shahrukh Viral Photo

Ankita Shahrukh Viral – दुमका के अंकिता और शाहरुख की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे कि लोगों का कहना है कि अंकिता और शाहरुख के बीच में पहले से संबंध था| फोटो की अभी जांच हो रही है जांच के बाद क्या परिणाम आता है वह रोचक होगा क्योंकि इस पर अभी किसी भी तरह का पुख्ता जानकारी सामने नहीं आया है|

अंकिता सिंह दुमका मर्डर केस को सिलसिलेवार तरीके से समझिये
- दिन था 22 अगस्त का जिस दिन अंकिता को आरोपी शाहरुख का रात के 9:00 बजे फोन आया उसने कहा जवाब दो बात करोगे या नहीं तो अंकिता ने ना कह कर इंकार कर फोन काट दिया तो अभी शाहरुख ने उसे धमकी दिया।
- उसके बाद 23 अगस्त 2022 को सुबह 4:00 बजे शाहरुख अपने दोस्तों के साथ अंकिता के घर पहुंचा खिड़की के रास्ते से अंकिता के रूम तक पहुंच गया और अंकिता पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी खुद को जलता देख अंकिता आनन-फानन में बाहर आकर एक बाल्टी में पानी रखा था उसे अपने ऊपर डाला लेकिन आज इतनी गहरी लग चुकी थी कि एक बाल्टी पानी में भी नहीं मुझे घर में उसके छोटा भाई पिता दादा और दादी मौजूद थे कंबल के जरिए जैसे-तैसे आग को बुझाया।
- उसके बाद अंकिता को नजदीकी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाता है।
- जिला मैजिस्ट्रेट के सामने अंकिता का बयान दर्ज होता है।
- आज जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शाहरुख के घर में छापा मारा तो वहां से शाहरुख गायब मिला तो उनके परिवार वालों को ही हिरासत में लिया उसके बाद शाहरुख ने खुद सरेंडर कर दिया।
- दिन 24 अगस्त अंकिता की तबीयत बहुत ज्यादा बिगड़ने लगती है उसके बाद डॉक्टर का बयान आता है कि वह 90 परसेंट जल चुकी हैं उसे दुमका से रांची शिफ्ट करना पड़ेगा।
- उसके बाद उनको रांची तेरी अस्पताल में भर्ती कराया जाता है।
- दिन था 28 अगस्त का रिम्स अस्पताल में अंकिता ने ली अंतिम साँस
- उसके बाद जो भी लोग को या घटना पता चला है वह हैरान है कैसे कोई मनचला किसी की इस तरीके से जान ले सकता है हर तरफ आक्रोश का माहौल है।
Who is shahrukh शाहरुख कौन है?
अंकिता सिंह को आग लगाकर मारने वाला ऐसा रूप जिसकी उम्र 23 साल है, वह पांचवी कक्षा तक ही पढ़ा लिखा है शाहरुख दुमका की एक कॉलोनी में रहता था वह मजदूरी कर अपना घर चलाता था लगभग पिछले एक से डेढ़ साल से अंकिता का पीछा करता था वह कब कहां गई क्या कि यह सब का पता रखता था| जांच के दौरान या अभी पता चला है कि वह नशीली पदार्थ जैसे ट्रक सिगरेट का सेवन करता था वारदात की रात जब पेट्रोल लेकर अंकिता के घर पहुंचा तब उसके साथ एक दोस्त भी था उसका नाम छोटू है जिसके मजिस्ट्रेट द्वारा दिए गए बयान में अंकिता के द्वारा भी बोला गया है|