बाहुबली नेता आनंद मोहन की बहुरानी की पहली तस्वीरे आई सामने,जल्द होने वाली है शादी
आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह के बारे में सब जानना चाहते हैं। इस बीच आयुषी की तस्वीर सामने आई है। शादी 3 मई को देहरादून में होने वाली है। डेस्टिनेशन फाइनल कर तैयारी जोर शोर से चल रही है।

आनंद मोहन फिर बजेगी सहनाई
बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन और पूर्व सांसद लवली आनंद के विधायक बेटे चेतन आनंद की शादी 3 मई को होने वाली है। सोमवार को चेतन आनंद की सगाई है। पटना स्थित विश्वनाथ फार्म हाउस में नाव के आकार में बने फूलों के स्टेज पर तालाब के बीच चेतन आनंद अपनी होने वाली जीवनसाथी आयुषी सिंह को अंगूठी पहना कर इंगेज कर लेंगे।
मौके पर बिहार के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की बड़े बड़े लोग जुगल जोड़ी को आशीर्वाद देंगे। आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह के बारे में सब जानना चाहते हैं। इस बीच आयुषी की तस्वीर सामने आई है।
कौन है बाहुबली आनंद मोहन की बहू
काफी लोग इंतजार कर रहे हैं आनंद मोहन की होने वाली बहू कौन है। कैसी दिखती है। चेतन आनंद की होने वाली दुल्हन की तस्वीर भी सामने आ गई है। तस्वीर में होने वाली बहू के साथ चेतन आनंद की मां लवली आनंद भी हैं।

सगाई की तैयारी लगभग पूरी
सोमवार को सगाई है। सगाई को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। चेतन आनंद ने फेसबुक पर इससे संबंधित एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने तैयारियों को दिखाया।
चेतन आनंद फेसबुक पर लिखा है कि 24 अप्रैल 2023 को मेरी सगाई है। सगाई की तैयारियों का जायजा लेने पिता जी विश्वनाथ फार्म पहुंचे। मेहमानों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश की व्यवस्था की गई है।

तीन मई को देहरादून में होगी शादी
चेतन आनंद ने अपने पोस्ट के जरिए यह तो बता दिया है कि कैसे स्वागत करने का पूरा प्लान बना है. कैसे गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश होगी. सगाई में वेज और नॉन वेज दोनों का इंतजाम होगा. वहीं दूसरी ओर सगाई के बाद शादी का प्लान देहरादून का है. तीन मई को चेतन आनंद की शादी देहरादून से होगी.
चेतन आनंद और उनकी होने वाली पत्नी की जो तस्वीर सामने आई है वह एक हवाई जहाज के अंदर की है. इस तस्वीर में चेतन आनंद की मां लवली आनंद भी दिख रही है