anand mohan son chetan anand wedding

बाहुबली नेता आनंद मोहन की बहुरानी की पहली तस्वीरे आई सामने,जल्द होने वाली है शादी

आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह के बारे में सब जानना चाहते हैं। इस बीच आयुषी की तस्वीर सामने आई है। शादी 3 मई को देहरादून में होने वाली है। डेस्टिनेशन फाइनल कर तैयारी जोर शोर से चल रही है।

anand mohan son chetan anand wedding
एक पारिवारिक कार्यक्रम की तस्वीर

आनंद मोहन फिर बजेगी सहनाई

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन और पूर्व सांसद लवली आनंद के विधायक बेटे चेतन आनंद की शादी 3 मई को होने वाली है। सोमवार को चेतन आनंद की सगाई है। पटना स्थित विश्वनाथ फार्म हाउस में नाव के आकार में बने फूलों के स्टेज पर तालाब के बीच चेतन आनंद अपनी होने वाली जीवनसाथी आयुषी सिंह को अंगूठी पहना कर इंगेज कर लेंगे।

मौके पर बिहार के राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की बड़े बड़े लोग जुगल जोड़ी को आशीर्वाद देंगे। आनंद मोहन की होने वाली बहू आयुषी सिंह के बारे में सब जानना चाहते हैं। इस बीच आयुषी की तस्वीर सामने आई है।

कौन है बाहुबली आनंद मोहन की बहू

काफी लोग इंतजार कर रहे हैं आनंद मोहन की होने वाली बहू कौन है। कैसी दिखती है। चेतन आनंद की होने वाली दुल्हन की तस्वीर भी सामने आ गई है। तस्वीर में होने वाली बहू के साथ चेतन आनंद की मां लवली आनंद भी हैं।

anand mohan son chetan anand wedding
चेतन आनंद अपनी पत्नी के साथ

सगाई की तैयारी लगभग पूरी

सोमवार को सगाई है। सगाई को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। चेतन आनंद ने फेसबुक पर इससे संबंधित एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने तैयारियों को दिखाया।

यह भी पढ़े  बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर हुआ वायरल, गणित का था पेपर

चेतन आनंद फेसबुक पर लिखा है कि 24 अप्रैल 2023 को मेरी सगाई है। सगाई की तैयारियों का जायजा लेने पिता जी विश्वनाथ फार्म पहुंचे। मेहमानों को भीषण गर्मी से निजात दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश की व्यवस्था की गई है।

Credit-NBT

तीन मई को देहरादून में होगी शादी

चेतन आनंद ने अपने पोस्ट के जरिए यह तो बता दिया है कि कैसे स्वागत करने का पूरा प्लान बना है. कैसे गर्मी से राहत दिलाने की कोशिश होगी. सगाई में वेज और नॉन वेज दोनों का इंतजाम होगा. वहीं दूसरी ओर सगाई के बाद शादी का प्लान देहरादून का है. तीन मई को चेतन आनंद की शादी देहरादून से होगी.

चेतन आनंद और उनकी होने वाली पत्नी की जो तस्वीर सामने आई है वह एक हवाई जहाज के अंदर की है. इस तस्वीर में चेतन आनंद की मां लवली आनंद भी दिख रही है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *