Aligarh jail lady viral video:युवक ने 7 साल सजा काट ली,फिर पकड़ी गयी असली गुनाहगार
Aligarh jail lady viral video– उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिससे लोगों में हताशा छाया हुआ है बता दें कि यह खतरनाक मामला आज से 7 साल पहले मर चुके एक लड़की का है पुलिस ने जिस शख्स को आज से 7 साल पहले एक लड़की के मृत्यु करने पर कानूनन अपराधी समझकर जेल में बंद करके रखा था लेकिन अब पता चला कि वह दोषी नहीं है|
दोस्ती एक महिला थी जिसने आप से 7 साल पहले एक लड़की का अपहरण कर हत्या कर दी थी| उस कांड के बाद से विष्णु नामक एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था और वह पिछले 7 साल से सजा काट रहा था|

बता देगी आज से 7 साल पहले आगरा में मिले एक अज्ञात लड़की की टॉप बरामद हुआ था जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी उसके बाद एक युवक को उस काम का जिम्मेदार बताकर सलाखों के पीछे जेल में डाल दिया था|
जो युवक 7 साल पहले गिरफ्तार हुआ था उसके घरवालों पूरा चीखते चिल्लाते और न्याय की गुहार लगाया था लेकिन उनका कोई नहीं सुना था उसके बाद युवक को जेल में डाल दिया गया था और लंबे समय तक उसको जेल में रख दिया गया और जब वह बेगुनाह साबित हो गया तब उनके घर वालों ने उचित न्याय की अपेक्षा कोर्ट से की है|