Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (RCB IPL)| Akash Deep Biography In Hindi

Akash Deep Biography in Hindi – आकाशदीप बिहार का एक औस सितारा जिसके बारे में आज पूरा भारत जनाना चाहता है,क्योंकि आकाशदीप को आईपीएल 2022 में Rcb टीम का हिस्सा बनाया है और सीजन के तीसरे मैच में ही इनको रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया Akash Deep Biography , Akash Deep cricketer Biography , Akash Deep Sasaram Bihar, Akash Deep IPL, Akash Deep RCB

Akash Deep Biography In Hindi
Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप का जीवन परिचय (रिकार्ड्स, जीवनी, आयु, रिकॉर्ड, ) Akash Deep Biography, Records, heights, Bowling Stats, In Hindi, Age) 

इस पोस्ट में क्या है?

Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप की जीवन की जानकारी संक्षिप्त मे(Some Information of Akash Deep)

नाम (Name)आकाश दीप
 अन्य नाम ( Nick Name)गन मशीन( Gun Machine)
जन्म तारीख(Date of birth)15 दिसंबर,1996
जन्म स्थान(Place)सासाराम(बिहार), इंडिया
पूरा पता (Address)बड्डी गाँव सासाराम(बिहार)
Collegeसासाराम कॉलेज
शिक्षाGraduate
Religionहिन्दू
खास दोस्त (Best Friend)सहबाज़ अहमद,ईशान पुरेल
देशभारतीय
Hobbiesवर्कआउट
कोच का नाम
Batting Styleराईट-हैण्ड बेट्समेन
Age26
मूल भाषाभोजपुरी,हिंदी

इंडियन प्रिमीयर लीग (आईपीएल) मे आकाश दीप का करियर ( Akash Deep IPL career )

Akash Deep Biography In Hindi – आकाशदीप अस्थाई रूप से  बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के बड्डी गाँव के निवासी है | IPL 2022 में आकाशदीप को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से खेलने का मौका मिला है। आईपीएल 2022 के ऑक्शन में रायल चैलेंजर टीम मैनेजमेंट ने आकाशदीप को 20 लाख रुपए देकर अपने टीम में शामिल किया।आईपीएल 2022 ऑक्शन में 20 लाख इनका बेस प्राइस और आई पी एल 2022 में आरसीबी टीम की ओर से पहला ही मैच में प्लेइंग इलेवन में शामिल हो चुके हैं आकाशदीप  हालांकि यह पिछले साल भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ही टीम में है पर इन्हें खेलने का मौका नहीं दिया गया था यह सपोर्टेड प्लेयर के रूप में टीम में शामिल थे | आकाशदीप इससे पहले बेंगलुरु की ओर से साल 2018-19 में रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं।

यह भी पढ़े  रोहतास डीएम धर्मेंद्र कुमार की जीवनी Rohtas DM Dharmendra Kumar Biography

आकाश दीप का करियर( Akash Deep Career History )

आकाशदीप ने अपने कैरियर(Akash Deep Biography In Hindi) की शुरुआती क्रिकेट सासाराम (बिहार) से खेली उसके बाद सही प्रशिक्षण नहीं मिल पाने के कारण उन्होंने कोलकाता का रुख किया और उसके बाद वहां के लोकल क्लब को ज्वाइन कर अच्छी प्रदर्शन दिखाकर रणजी टीम में जगह बनाई और उसके बाद कारवां धीरे-धीरे बढ़ता गया और साल 2022 में आईपीएल तक पहुंच गए।

Akash Deep ने खेला RCB की और आईपीएल का पहेला मैच

पहली बार आकाशदीप को 9 मार्च 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल की टीम से खेलने का मौका दिया गया था उन्होंने अपना बेहतरीन प्रदर्शन देते हुए इस टूर्नामेंट में छा गए थे फिर उसके बाद 24 सितंबर 2019 को बंगाल के टीम के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में जो कि साल 2019 20 में हुआ था उसमें वह भी भागीदार रहे थे।

आकाश दीप के सबसे अच्छे दोस्त में से एक है शाहबाज़ अहमद

Akash deep Shahbaz ahmad Friendship- आकाशदीप के बेस्ट फ्रेंड है शाहबाज़ अहमद,आपको बता दे की शाहबाज़ अहमद भी आईपीएल 2022 में rcb के तरफ से ही खेल रहे है |

आकाशदीप हमेशा आते रहते हैं सासाराम अपने घर

अपने घर से काफी जुड़े हुए हैं आकाशदीप छुट्टी में हमेशा अपने घर आते जाते रहते हैं आकाशदीप घर आने के दौरान अपनी माता के साथ गए थे रोहतास स्थित मां तारा चंडी मंदिर के द्वार।

बंगाल की टीम की ओर से खेलते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जीती थी ट्रॉफी

साल 2019 में आकाशदीप ने बंगाल की टीम की ओर से खेला था सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और बटोरी थी काफी सुर्खियां यह फोटो उसी समय की है।

यह भी पढ़े  सोशल मीडिया स्टार सोनू का जीवन परिचय | Viral Boy Sonu Biography In Hindi

IPL 2022 में टीम RCB की ओर से खेल रहे है आकाशदीप

आई पी एल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के टीम मैनेजमेंट में आकाशदीप को 20 लाख के बेस प्राइस में अपने टीम में किया था शामिल

अपने कैरियर के शुरुआती दिनों में बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ियों के साथ आकाश दीप

यह फोटो उस समय की है जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज हुआ था।

Akash Deep RCB

आकाशदीप बिहार के रोहतास जिले के सासाराम एस्टेट बड्डी गांव के निवासी हैं लेकिन Cricbuzz और Wikipedia जैसे बड़े वेबसाइट पर इनका घर डेहरी ऑन सोन बताया जाता है, साल 2022 में आई पी एल 2022 के ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम मैनेजमेंट ने आकाशदीप को उनके बेस्ट प्राइस 20 लाख में उनको खरीद कर अपने टीम में शामिल किया था|

आकाश दीप का क्रिकेट करियर (Akash Deep Cricket Carrier )

  • आकाशदीप ने अपने शुरुआती क्रिकेट बिहार के सासाराम ने की थी।
  • सासाराम में बेहतर सुविधा ना मिलने के कारण इन्होंने कोलकाता का रुख किया था
  • साल 2018-19 मैं इनको बंगाल टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला।
  • साल 2019 में आकाशदीप रणजी ट्रॉफी व सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में काफी बोलबाला रहा
  • बेहतर परफॉर्मेंस होने के कारण साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम मैनेजमेंट के द्वारा आकाशदीप को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में चुना और इनसे प्रैक्टिस मैच में बड़े-बड़े बैट्समैन ओं को बॉलिंग कराई।
  • साल 2022 में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्रमुख गेंदबाज हो चुके हैं आकाशदीप
  • आई पी एल 2022 के पहले ही मैच में मिला आकाशदीप को खेलने का मौका
यह भी पढ़े  यश दयाल का जीवन परिचय और रिकार्ड्स (Gujrat Lions IPL) | Yash Dayal Biography In Hindi

Akash Deep Social Media

Akash Deep Instagram IDClick Here
Akash Deep Twitter ID Click Here
Akash Deep Facebook ID Click Here
Akash Deep Wikipedia ID Click Here

Akashdeep Cricketer Sasaram

आकाशदीप अस्थाई रूप से सासाराम के बड्डी गाँव के निवासी है, और गांव में उच्च स्तर की क्रिकेट खेलना नामुमकिन सा है,साल 2009-10 मैं आकाशदीप आसाराम के लोकल ग्राउंड में खेला करते थे जिसमें से एक है फजलगंज स्टेडियम, सासाराम में बेहतर सुविधा ना मिल पाने के कारण आकाशदीप कोलकाता क्रिकेट प्रशिक्षण केंद्र में चलेगा उसके बाद इन्होंने जमकर पसीना बहाया और काफी स्ट्रगल के बाद साल 2019 में इन्हें उच्च स्तर पर क्रिकेट खेलने का मौका मिला

FAQ Related To Akash Deep Biography

Akashdeep कहाँ के रहने वाले है ?

Akashdeep का जन्म स्थान सासाराम(बिहार) है|

Akashdeep कौन से टीम से खेलते है ?

Akashdeep आईपीएल 2022 में RCB के टीम,और बंगाल के ट्राम की ओर से खेलते है|

Akashdeep आईपीएल में किस टीम से खेलते है

Akashdeep आईपीएल में रॉयल चैलेंजर बेंगलोरे(RCB) के ओर से खेलते है|

Akashdeep IPL में कितना में बिका था ?

Akashdeep आईपीएल 2022 में 20 लाख के BASE PRICE में RCB ने ख़रीदा है|

Akash Deep Biography In Hindi

आकाश दीप के जीवन के ऊपर पूरी लेख लिखी गई है,इस पोस्ट को ओपन कर के आकाशदीप के जिंदगी को अच्छे से पढ़े |

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *