रोहतास के डीएम एसपी का तबादला। धर्मेन्द्र कुमार बने रोहतास के नए डीएम व आशीष भारती बने एसपी
धर्मेंद्र कुमार को रोहतास का नया डीएम बनाया गया है। वहीं आशीष भारती जिले के पुलिस कप्तान बनाए गए है। 2011 बैच की आइपीएस स्वपना मेश्राम जी को बीएमपी-दो डेहरी का कमांडेंट का दायित्व सौंपा गया है। उनके पास महिला बटालियन सासाराम का भी प्रभार रहेगा।धर्मेंद्र कुमार 2013 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। वही आशीष सत्यवीर सिंह वर्ष 2018 मई के प्रथम भारती 2011 बैच के आइपीएस हैं। डीएम पंकज दीक्षित को उद्योग विभाग में तकनीकी निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। वहीं एसपी सत्यवीर सिंह बीएमपी नौ जमालपुर के कमांडेंट बनाए गए हैं।

डीएम पंकज दीक्षित व एसपी ष सत्यवीर सिंह वर्ष 2018 मई के प्रथम स सप्ताह में जिले में योगदान दिए थे। ग इन दोनों अधिकारियों ने अपने पौने द तीन साल के कार्यकाल में विकास के ो साथ शांति बहाल करने की दिशा में कई कार्य किए। डीएम पंकज दीक्षित अपने कार्यकाल के दौरान गांवों में भ्रमण कर न केवल योजनाओं की जमीनी हकीकत से अवगत होते रहे हैं बल्कि पहाड़ी गांवों में भी कई विकास कार्य कराए हैं।

नए पदस्थापित डीएम व एसपी को विकास, विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने व शांति बहाली की दिशा में कई कदम उठाने की आवश्यकता होगी।