माँ तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल के अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष, उप सचिव पद के लिए नामांकन पूरा,रविवार को होगा मतदान
तिलौथू प्रखंड के चर्चित माँ तुतला धाम के नय कमिटी गठन करने के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई। दो जनवरी दिन शनिवार को तुतला धाम परिसर में इच्छुक उम्मीदवारों ने किया अध्यक्ष पद और सचिव पद के लिए नामांकन ।

बिहार के सासाराम डीएफओ (DFO)वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव ने कहा कि मुखिया के तर्ज पर एक कमिटी के गठन किया जयेगा। उसके लिए पदाधिकारियों के हर पद के लिए वोटिंग डाली जयेगी,आम जनता के फैसले से होगा कमिटी के गठन। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह सचिव पद के लिए चुनाव होगा। चार गांव रेड़ियां, बिसड़ा, चंदनपुरा व रामडिहरा गाँव के करीब सात हजार मतदाता करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला। वोटर लिस्ट के आधार पर ही मतदान कराया जाएगा। पहचान पत्र के जांच के बाद ही लोग मतदान करेंगे।

रविवार यानी कल होंगे मतदान।मतदान के द्वरान रखी जयेगी प्रसासन द्वारा कड़ी नजर,मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया होगी,जिस भी उम्मीदवार को अधिक वोट उन्हें मिलेंगे माँ तुतला भावनी परिसर का सेवा। सेवा निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु डीएफओ तेजस जायसवाल को नियोजित किया गया है। उनकी देखरेख में मतदान की कार्रवाई पूरी होगी प्रक्रिया,जानकारी के मुताबित इन उम्मीदवारों ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार
1.रौशन सिंह

2.सुजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह

3.चिंटू शाह
