माँ तुतला भवानी इको पर्यटन स्थल के अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष, उप सचिव पद के लिए नामांकन पूरा,रविवार को होगा मतदान

तिलौथू प्रखंड के चर्चित  माँ तुतला धाम के नय कमिटी गठन करने के चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई। दो जनवरी दिन शनिवार को तुतला धाम परिसर में इच्छुक उम्मीदवारों ने किया अध्यक्ष पद और सचिव पद के लिए नामांकन ।

माँ तुतला भवानी इको विकास सिमिति चुनाव 2021

बिहार के सासाराम डीएफओ (DFO)वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रद्युमन गौरव ने कहा कि मुखिया के तर्ज पर एक कमिटी के गठन किया जयेगा। उसके लिए पदाधिकारियों के हर पद के लिए वोटिंग डाली जयेगी,आम जनता के फैसले से होगा कमिटी के गठन। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सह सचिव पद के लिए चुनाव होगा। चार गांव रेड़ियां, बिसड़ा, चंदनपुरा व रामडिहरा गाँव के करीब सात हजार मतदाता करेंगे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला। वोटर लिस्ट के आधार पर ही मतदान कराया जाएगा। पहचान पत्र के जांच के बाद ही लोग मतदान करेंगे।

परिसर में खड़े नामांकन करने आए प्रतिनिधि और उनके सहयोगी

रविवार यानी कल होंगे मतदान।मतदान के द्वरान रखी जयेगी प्रसासन द्वारा कड़ी नजर,मतदान के बाद मतगणना की प्रक्रिया होगी,जिस भी उम्मीदवार को अधिक वोट उन्हें मिलेंगे माँ तुतला भावनी परिसर का सेवा। सेवा निर्वाची पदाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु डीएफओ तेजस जायसवाल को नियोजित किया गया है। उनकी देखरेख में मतदान की कार्रवाई पूरी होगी प्रक्रिया,जानकारी के मुताबित इन उम्मीदवारों ने किया अध्यक्ष पद के लिए नामांकन

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

1.रौशन सिंह

प्रत्याशी रौशन सिंह अध्यक्ष पद के लिए और बिंदा सिंह उप सचिव के लिए आज अपना नामांकन दाखिल किया…

2.सुजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह

अध्यक्ष पद का नामांकन सुजीत सिंह उर्फ मुन्ना सिंह तथा सह सचिव दिनेश सिंह ने किया नामांकन

3.चिंटू शाह

अध्यक्ष पद उपाध्यक्ष, उप सचिव, का नामांकन के बाद चिंटू शाह , लालू यादव, प्रमिला देवी विश्वरंजन सिंह
यह भी पढ़े  Indrapuri: मासूम बच्चे को कुरकुरे देकर महिला नहर में कूदी, पुलिस ने चाइल्ड केयर हेल्पलाइन में बच्चे को सौंपा, महिला की हुई मौत

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *