नय साल के पहले दिन तुतला धाम और इंद्रपुरी डैम पर लगा हज़ारो पर्यटन का जमावड़ा
डेहरी प्रसिद्ध इंद्रपुरी डैम और तिलौथू के माँ तुतला भवानी के परिसर में सोमवार यानी नय साल के पहले दिन रिकॉर्ड तोड़ पर्यटन की भीड़ जुटी,इन दोनों जगहो के लोकल लोगो का कहना था कि इस नव वर्ष के मौके पर हर साल की तुलना में इस साल सबसे ज्यादा भीड इसी साल लगा है,वन विभाग और लोकल पुलिस बल के मुताबिक एक दिन में मां तुतला धाम परिसर का यह अभी तक का सबसे अधिकतम रिकॉर्ड है।

यहां का भीड़ देख ऐसा लगा कि अब लोगो मे कोरोना का डर धीरे धीरे खत्म हो रहा है.लोग अपनी छुटियो में धीरे धीरे अब बाहर के जगह पर घूमना पसंद कर रहे है। स्थानीय लोगो का कहना था कि आज जैसा भीड़ किसी वर्ष देखने को नशि मिलता था इसे कोरोना खत्म होने की जस्न माने या लोगो की लापरवाही?अभी देश मे कोरोना खत्म नही हुआ है और लेकिन जैसे पर्यटक में उत्साह दिखा उसे देख के तो ऐसा लगा कि महामारी गुजरे जमाने की बात हो गई है।
जय मां तुतला भवानी की जयकारो से गूंज उठा कैमूर पहाड़ी तुतला धाम का झरना व झुला पथ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता है।तुतला धाम और इंद्रपुरी डैम की प्राकृतिक खूबसूरती ही पर्यटक को अपनी और आकर्षित करती है।

नये साल के पहले दिन लोगों ने मनाया पिकनिक
नये साल के पहले दिन को लोगों ने अपने-अपने तरीके से यादगार बनाया है. कई लोग अपने परिवार संग पिकनिक मनाने निकले तो कई दोस्तो के साथ कोई कशिश वॉटरफॉल तो कोई रोहतास किले की ओर रूख किया. पहले दिन मौसम ने भी लोगों का साथ दिया. खिली धूप में पूरे दिन लोगों ने जम कर मस्ती की. पुराने साल की कड़वी यादों – को भुला कर लोगों ने दोनों बांहे पसार नये वर्ष का स्वागत किया. सासाराम के मांझर कुंड, हनुमान धारा, धुआ कुंड जैसे जल प्रपातों पर भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

युवाओं में मनाया जमकर जसन्न
नये साल के स्वागत में युवाओं ने स्वागत पार्टी की. गुरुवार की रात 12 बजे से ही एक-दूसरे को हैप्पी न्यू ईयर विश की और गले मिल कर नये साल की बधाई दी. डीजे पर बंदिश होने के कारण छोटे-छोटे लाउड स्पीकर बजा कर युवा डांस किये।