पव्धा रोपण करते

तिलौथु के काजल कुमारी ने जल जीवन हरयाली के तहत अपने जन्मदिन पर लगाय पोधे

इस भाग दौड़ भरे जिंदगी में हर कोई अपने हसीन पल को यादगार में बदलना चाहता है उसी का उधारण देखने को मिला,तिलौथू पश्चिमी के रहने वाली शबा परवीन उर्फ डॉली कुमारी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बिहार सरकार के लागू की हुई  जल जीवन हरियाली को लेकर   तिलौथू सरकारी  अस्पताल में  लगाई पौधा । साथ मे समाजसेवी काजल कुमारी भी थी काजल कुमारी बोली कि नीतीश कुमार जी के कार्यो पर सभी लोग आगे बढ़े और  नितीश कुमार के नेतृत्व में बिहार काफी तरक्की कर रहा है,आप सब सरकार का साथ दे,सरकार द्वारा बनाई गई निय्यम और योगना का अच्छे से पालन करे और बिहार को विकसित करने में मदद करेl

जन्मदिन के आवसर पर सरकारी आस्पताल में पोधा रोपण करते शबा परवीन

क्या है जल जीवन हरियाली योजना ?

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार जी के द्वारा राज्य में पेड़ो का रोपण ,पोखरों और कुओ का निर्माण करने के लिए की गयी है|जैसा की हम सभी जानते हैं  एक पेड़ साल में 20 किलो धूल अपने अन्दर  सोखता है, 700 किलो ऑक्सीजन अपने अन्दर से निकलता है और 20 हजार किलो कार्बन डाइ ऑक्साइड भी सोखता है। गर्मियों में एक पेड़ का  तापमान लगभग 4 डिग्री रहता है।लोगो और प्रकृति विसेस्या की  माने तो अगर  घर के आस-पास 10 पेड़ लग जाय  तो आदमी की उम्र 7 साल तक बढ़ जाएगी।इसी योजना के तहत सरकार जान कल्याण के लिए इस पर काम कर रही है|सरकार का मानना है की इससे हमारे राज्य के हर किसान को लाभ होगा,जो भी इच्छुक  व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते है वो सरकार द्वारा चलने जाने वाला जल जीवन हरयाली का ऑफिसियल वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर जा कर आवेदन कर सकते है|

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *