डेहरी में 24 घंटे में 50 कोरोना संक्रमित, 5 की मौत | Rohtas Corona Update | Dehri News
Rohtas Corona Update – डेहरी शहरी क्षेत्र में भी कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है,स्थिति यह हो गई कि 24 घंटे के अंदर पांच कोरोना मरीजो की मृत्यु हो चुकी ही। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों समेत विभाग के अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को भी परेशानी में डाल दिया है। स्थिति यह हो गई हुए कि स्वास्थ्य विभाग की टीम अस्पतालों के साथ साथ सोमवार से श्मशान घाट पर भी नजर रखने लगी है। Dehri Corona Update ,Dehri News , Rohtas Jila News , Corona News Rohtas , Corona Update Rohtas
इस पोस्ट में क्या है?
www.jilarohtas.com
Rohtas Corona Update | Dehri News

डेहरी में कोरोना वायरस मित्रों की संख्या पहुंची 170 – Rohtas Corona Update
Dehri News – 24 घंटे में 50 से अधिक नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसमे पुलिसकर्मी,व्यवसईए,सरकारी कर्मीए,महिलाएं व बच्चे शामिल है। इसके वावजूद शहरी क्षेत्र में गाइडलाइन का पालन किया जा रहा हो वही ग्रामीण शेत्र में अच्छे से कोरोना का प्रोटोकॉल लोग फॉलो नही कर रहे है। क्योंकि कोरोना का रूप इस फेज में विकराल रूप धारण कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो 24 घंटे के अंदर जिन पाच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। उनमें व्यक्किए डेहरी प्रखंड कार्यालय के प्रखंड कर्मों की 42 वर्षीय निवासी 52 वर्षीय व्यवसाईए नील कोठी निवासी 41 व्यक्ति एवं 50 वर्षीय उत्तर प्रदेश बनारस का एक व्यक्ति शामिल है जिसका इलाज जमुहार स्थित एनएमसीएच में चल रहा था।

रोहतास जिला में दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है कोरोना का केस – Rohtas Corona Update
सभी मृतकों के शव को पीएचसी प्रभारी चिकित्सा देखरेख में सोन नद तट स्थित श्मशान घाट पर कोरोना गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया गया।24 घंटे के अंदर कोरोना ने प्रशासनिक पदाधिकारियों स्वास्थ्य विभाग को चिंता में डाल दिया है। इधर दूसरी और 24 घंटे के अंदर 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 152 पर पहुंच गई है। जिनमें एक दर्जन ऐसे संक्रमित मरीज जिनको स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है। बढ़ते कोरोना के बीच अब तक प्रशासन द्वारा डेहरी में आइसोलेशन सेंटर या किसी तरह संक्रमण के शिकार मरीजों के परिजन नेताओं से लेकर अधिकारियों को फोन कर मदद की गुहार लगा रहे हैं।